नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जवाली उपमंडल के अंतर्गत चलवाडा टू की पंचायत में गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगी श्री करतार सिंह  – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

जवाली उपमंडल के अंतर्गत चलवाडा टू की पंचायत में गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगी श्री करतार सिंह 

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

जवाली उपमंडल के अंतर्गत चलवाडा टू की पंचायत में गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगी श्री करतार सिंह 

अपनी समस्या को वताते हुए करतार सिंह 

न करतार सिंह  ने कहा कि ये जो मकान है मेरे माता-पिता का बनाया हुआ है हम दो भाई हैं और ।हम बड़ी मुश्किल के साथ जहां पर रहते हैंआधा मेरा है और आधा मेरे भाई का है

India Darpan News
Jawali SubDivision संवाददाता रुपेश शर्मा
Published by:indiadarpannews.com

सिद्धांथा/23/10/2025:- समय की मार ने ऐसा मारा कि पहले करतार सिंह खेती बाड़ी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे।अब वह भी छूट गया है।उन्होंने कहा कि घर में तीन बेटियां हैं और दो हम। मैं काफी बीमार रहता हूं 2011 से मेरी बीमारी बढ़ती जा रही है और 2018 से मैं काफी गंभीर बीमार हो गया हूं अब मैं कोई भी काम नहीं कर सकता क्योंकि मुझे सूखा रोग लगा है सर्वाइकल शुगर बीपी आदि गंभीर समस्या है।

अब मैं किसी भी काम का नहीं हूं लोगों ने मुझे काम पर बुलाना भी छोड़ दिया है।इस लाचार स्थिति को देखकर गांव के लोग थोड़ा बहुत सहारा देते रहते हैं आखिर में वह भी तंग हो जाते हैं। हर आदमी को अपनी-अपनी जिम्मेवारी होती है

उन्होंने कहा कि हम अपनी पंचायत से गुहार लगा रहे हैं कि हम पर ध्यान दिया जाए। मेरे परिवार पर काफी गंभीर समस्या बन चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने किसी भी कार्यालय किसी भी प्रशासन जा सरकार को नहीं कहा और ना ही अभी तक बताया गया है

हमारे नजदीक किसी का देहांत हो गया था तब हमारे माननीय मंत्री प्रोफेसर श्री चंद्र कुमार जी आए हुए थे वहां पर। मेरी हालत को देखा दुख प्रकट किया एवं आश्वासन दिया आपका शीघ्र ही उपचार किया जाएगा।

सरदार जी ने कहा कि मेरे परिवार और मेरी गंभीर समस्या का हल किया जाए मेरी बेटीयां अभी पड़ रही है। पढ़ाई कराने में बहुत मुश्किल आ जाती है मेरी उम्र लगभग 46 और पत्नी की लगभग 42 वर्ष हो चुकी है बच्चे भी बड़ी क्लासों में पढ़ रहे हैं।

उन्होंने सरकार से प्रशासन से गुहार की है कि मेरी मानवता व नैतिकता के आधार पर आर्थिक सहायता की जये सरकार द्वारा कोई सहारा योजना पेंशन या कोई और किसी भी प्रकार की कोई भी पेंशन हो तो मुझे लगा दी जाए जिससे मैं अपने परिवार का थोड़ा बहुत पालन पोषण कर सकूं जिससे मैं थोड़ी सांस ठीक से ले सकूं  मैं सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं आभारी रहूंगा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


You May Have Missed

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]