उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के व्यवसायिक विषय 9बीं व ग्हारवी के आईटीएस विषय के 95 छात्रों ने संसारपुर टैरस की आईटीआई का भ्रमण किया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आईटीएस के बच्चों ने आईटीआई में चल रहे उपक्रमों का ज्ञान लेकर जानकारी प्राप्त की*
संस्था प्रमुख ललित मोहन द्वारा बच्चों को अन्य कौशल संबंधी जानकारी प्रदान की।
IDN Chief Bureau,Vijay Samyal H.P.
Published by:indiadarpannews.com
फतेहपुर/23/10/2024–:-उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के व्यवसायिक विषय 9बीं व ग्हारवी के आईटीएस विषय के 95 छात्रों ने संसारपुर टैरस की आईटीआई का भ्रमण किया एवं आईटीआई में चल रहे उपक्रमों का ज्ञान लेकर औद्योगिक संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपप्रधानाचार्य गुरदेव आईटीआई के शिक्षक अरविंद कुमार मनोज शर्मा ,अर्चना एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ ने छात्रों को आईटीआई संबंधित जानकारियां प्रदान की।
औद्योगिक भ्रमण में उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के आईटीएस प्रशिक्षक पूजा चौधरी, व पंकज मन्कोटिया, रविन्द्र कुमार एवं शिक्षक कंचन व मनजीत , प्राचार्य मदन सिंह बच्चों के साथ उपस्थित रहे अंत में संस्था प्रमुख ललित मोहन द्वारा बच्चों को अन्य कौशल संबंधी जानकारी प्रदान की।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space