राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में चल रही दो दिवसीय 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का समापन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोऑर्डिनेटर डॉ विकास नन्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कंपीटिशन में जवाली के 40 व फतेहपुर के 22 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
IDN Chief Editor Ram Prakash Vats
जवाली,/22/10/2024: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में चल रही दो दिवसीय 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का समापन हो गया जिसमें स्कूल प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर प्रतिभागियों सहित उनके साथ विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कोऑर्डिनेटर डॉ विकास नन्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कंपीटिशन में जवाली के 40 व फतेहपुर के 22 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें जूनियर, सीनियर व सीनियर सेकेंडरी स्तर के कंपीटीशन हुए। क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में शिवांश गुलेरिया व रिमशा प्रथम, वंश कौंडल व वंश भारद्वाज द्वितीय, पार्थ गुलेरिया व अनवी तृतीय रहे। सीनियर कैटेगिरी में विभूति धीमान व समर्थ डडवाल प्रथम, दिव्यांशी व सोनम धीमान द्वितीय, जानवी भारद्वाज व गूंजन चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर सेकेंडरी कैटेगिरी में वंशिका व पीयूष अंबिया प्रथम, वंश व शुभ्रा द्वितीय, दिव्यांशी व स्पर्श तृतीय स्थान पर रहे। मैथमेटिक्स ओलंपियाड के जूनियर कैटेगिरी में प्रियांशु चौधरी प्रथम, रिया चौधरी द्वितीय व अंश गुलेरिया तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ की जानवी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर के अदक्ष पुरोहित द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मस्तगढ़ की सुहाना मण्डाल तृतीय रही। सीनियर सेकेंडरी कैटेगिरी में डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां के आदित्य प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के आदर्श चौहान द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतलाहड़ के ग्रीष्म तृतीय रहे। विज्ञान मॉडल के जूनियर वर्ग में ग्लोबल पब्लिक स्कूल के वानावर्त प्रथम, अंतरिक्ष पठानिया द्वितीय व वर्णव तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली के स्वस्तिक प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सूरियां के राम सिंह गुलेरिया द्वितीय व डीएवी चलवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे। प्रिंसिपल सुखदेव जंवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में कंपीटीशन की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने निर्णायक मंडल का भी आभार जताया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space