कांता कॉलेज में हुई करवा चौथ पर मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कांता कॉलेज में हुई करवा चौथ पर मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता
I D N Chief Bureau,Vijay Samyal H.P. Published by:indiadarpannews.com
Kangra/19/10/2024:कांता कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चलवाड़ा में करवा चौथ के उपलक्ष पर महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेहंदी कंपटीशन, छलनी सजावट तथा हेयर स्टाइल कंपटीशन प्रमुख रहे। इस दौरान छात्राओं ने सुंदर-सुंदर मेहंदी के डिजाइन बनाए। हेयर स्टाइल कंपटीशन में प्रथम स्थान पर प्रिया, द्वितीय स्थान पर सुजैन तथा वंदना तथा तृतीय स्थान पर साक्षी तथा अनंता रही।छलनी सजावट में सेक्शन सी प्रथम स्थान पर सेक्शन ए द्वितीय स्थान पर तथा सेक्शन बी तृतीय स्थान पर रहा।मेहंदी कंपटीशन में प्रथम स्थान पर चारिका द्वितीय स्थान पर अंजली चौधरी तथा नेहा तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका तथा नविका रही।इस उपलक्ष्य पर कॉलेज की प्रचार्या, शिक्षक वर्ग तथा बी. एड. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु अध्यापक शामिल रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space