बाल्मीकि जयंती गुरूवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नई बाजार उत्तरी स्थित भगवान बाल्मीकि मंदिर से बाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ गुरूवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया
India Darpan News
U.P.State Chief Bureau,Anuj Kumar Jain
Published by:indiadarpannews.com
महमूदाबाद,सीतापुर/17/10/2024/वीरवार:बाल्मीकि जयंती गुरूवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नई बाजार उत्तरी स्थित भगवान बाल्मीकि मंदिर से बाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ गुरूवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया। शोभायात्रा में महार्षि बाल्मीकि के जीवन से जुड़ी आकर्षक झांकियों के साथ बैंडबाजे पर थिरकते युवकों का जुलूस कोतवाली मार्ग से होकर ब्लाक मार्ग से रामकुंड होता हुआ बस स्टेशन से भट्ठा वार्ड स्थित बाल्मीकि मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। शुभारम्भ विधायक आशा मौर्या ने किया। इस दौरान अतुल वर्मा, सभासद संघ अध्यक्ष उमेश वर्मा, बाल्मीकि के अध्यक्ष लल्लू, मुरादी, संजय, पिंटू, राजा, पप्पू, मुन्ना,अशोक आदि लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा के मार्गों की साफ-सफाई तथा चूने का छिड़काव जहां पालिका द्वारा कराया गया वहीं सुरक्षा के लिए सीओ दिनेश शुक्ल, कोतवाल अनिल सिंह ,अरविंद कटियार पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे। महार्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर मोहल्ला नई बाजार व मोहल्ला भट्ठा स्थित बाल्मीकि मन्दिर पर विभिनन कार्यक्रम आयोजित किया गये।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space