फतेहपुर के विकास मे लगने लगे तमगे,शुरु होने जा रहे है करोड़ो के बिकास कार्य*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*फतेहपुर के विकास मे लगने लगे तमगे,शुरु होने जा रहे है करोड़ो के बिकास कार्य*
*50 बिस्तर का 6 मंज़िला फतेहपुर हस्पताल का भवन आपरेशन थिएटर, प्रसव भवन, लैब, बाकी टेस्ट की व्यस्थाओं के साथ होगा तैयार ।.*
*रैहन में 3 मंज़िला लाइब्रेरी, जिस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रीडिंग रूम, डिजिटल और बुक्स सेक्शन के साथ होगा टीचिंग हॉल।
*रैहन मे बनेगा इंडोर स्टेडियम ,व वस्विमिंग पूल ।*
*देहरी कॉलेज में छात्रों के लिए बनेगा 750 की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और नया एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक्*
*फतेहपुर PWD रेस्ट हाउस को मिली संजीवनी, बनेगा नया 4 कमरे का ब्लॉक*
India Darpan News
H.P.State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
Feathpur(Kangra)26/09/2023:विधानसभा फतेहपुर के विकास मे तमगो की रफ़्तार बढती जा रही है । जंहा फतेहपुर के रैहन कस्बा को पुलिस थाना मिला है बही फतेहपुर मे 50 बिस्तर का 6 मंज़िला हस्पताल का भवन आपरेशन थिएटर, प्रसव भवन, लैब, बाकी टेस्ट की व्यस्थाओं के साथ तैयार होगा। इसी के के साथ रैहन में 3 मंज़िला लाइब्रेरी, जिस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रीडिंग रूम, डिजिटल और बुक्स सेक्शन के साथ टीचिंग हॉल होगा । तो बही रैहन मे इंडोर स्टेडियम ,व वस्विमिंग पूल का निर्माण कार्य भी शुरु होने जा रहा है इसी के साथ देहरी कॉलेज में छात्रों के लिए 750 की क्षमता वाला ऑडिटोरियम और नया एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक् बनने जा रहा है इसी के साथ फतेहपुर पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस को भी संजीवनी मिली है , जंहा नया 4 कमरे का ब्लॉक बनेने जा रहा है । बही रैहन मे सिबरेज प्लान के लिए 20 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे है । फतेहपुर हल्के के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने सम्बंधित विभागो सहित इन जगहो का दौरा किया व जल्द काम शुरु करने के आदेश दिए बही इस से पुर्व गत दिन पुलिस चौंकी से पुलिस थाना रैहन बन चूके पुलिस थाने का भी विधायक भवानी पठानिया ने विधिवत उद्घाटन लोकार्पण किया है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space