जिला पेंशनर्ज संघ खंड जवाली के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को तहसीलदार जवाली विनोद कुमार टण्डन के माध्यम प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जेसीसी का शीघ्र गठन किया जाये इसके अलावा 6 पे कमीशन और डी ए का भुगतान किया जाए।
Shidatha(Jawali) Rupaish Sharma, Field correspondent
जवाली(काँगड़ा) 20/09/2024: जिला पेंशनर्ज संघ खंड जवाली के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को तहसीलदार जवाली विनोद कुमार टण्डन के माध्यम प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि 1-1-2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरज की लंबित एरीरयर एक मुश्त दिया जाये, जेसीसी का शीघ्र गठन किया जाये इसके अलावा 6 पे कमीशन और डी ए का भुगतान किया जाए। संघ ने मेडिकल बिलों का भी भुगतान किया जाये , साथ ही पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार कंम्यूटेड पीरियड़ को 15 वर्ष से 10 वर्ष किए जाने की जोरदार मांग की है।इस मौके पर रत्न धीमान,शंभु धीमान,गोपाल कृष्ण, रणजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुभाष चंद, लेख राज,विनोद कुमार, चमन किशोर वरोटियां आदि मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space