मंत्री से और तो कुछ नहीं हो रहा, कर रहे पिआउ का उद्घाटन : संजय गुलेरिया।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने भी इस पिआउ के उद्घाटन करने को लेकर मंत्री चन्द्र कुमार को आड़े हाथों लिया।
H.P.StateChiefBureauVijaySamyal
Published by:indiadarpannews.com
मंत्री से और तो कुछ नहीं हो रहा, कर रहे पिआउ का उद्घाटन : संजय गुलेरिया।
जवाली,19 सितम्बर 2024:
मंत्री से और तो कुछ नहीं हो रहा, कर रहे पिआउ का उद्घाटन : संजय गुलेरिया।
भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने भी इस पिआउ के उद्घाटन करने को लेकर मंत्री चन्द्र कुमार को आड़े हाथों लिया। संजय गुलेरिया ने कहा कि मंत्री द्वारा एक पिआउ का उद्घाटन करना ही अपने आप में एक सवाल है। उन्होंने कहा कि मंत्री को मंत्री स्तर के उद्घाटन करने चाहिए तथा जवाली में बड़ी योजनाएं लाकर उनका काम पूरा करवाकर उनका उद्घाटन करें। उन्होंने कहा कि मंत्री चन्द्र कुमार भाजपा राज में निर्मित पांच करोड़ रुपए की गौ सेंक्चुरी ख़बल का संचालन नहीं करवा पा रहे हैं। डेढ़ करोड़ी ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट जवाली को चालू नहीं करवा पा रहे हैं। सिविल अस्पताल जवाली में रेडियोग्राफर की नियुक्ति नहीं करवा पा रहे हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space