जब केहरियां चौंक पर दो महिलाओं में किसी बात को लेकर हुआ महाभारत, भूले सभी मर्यादा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Jawali,18/09/2024:Dastic Kangra के जवाली विधानसभा के कैहरियां चौक पर दो महिलाओं की गुथमगुथी होने का मामला इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाद दोपहर दो महिलाओ की किसी मुद्दे पर आपस में कहासुनी हो गई थोड़ी देर दोनों की बहसबाजी गुथमगुथा होने तक बढ़ गई। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़ कर बीच सड़क ही एक-दूसरे पर खूब थप्पड़ों की बरसात की l कैहरियां चौक में इसको देखने लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। लोगों ने दोनों महिलाओं को समझाने व छुड़ाने की बहुत कोशिश की बाद में पुलिस ने दोनों महिलाओं को छुड़वाया तथा मामला शांत करवाया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space