प्रभु से यही कामना, चोरों से ना पड़े मेरा सामना_ जनता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रभु से यही कामना, चोरों से ना पड़े मेरा सामना_ जनता*
*क्षेत्र में बढ़ता चोरों का आतंक, खाकी को दे रहा चुनौती*
महमूदाबाद,सीतापुर,17/09/2024 Tuesday, महमूदाबाद तहसील क्षेत्र में आज कल चोरी की घटनाओं से डर का माहौल बना हुआ है। लोगो का कहना है की कही दूर दराज से आय हुए चोर महमूदाबाद क्षेत्र में घूम रहे है। और चोरी की घटनाएं कारित कर रहे है। जिससे पूरे क्षेत्र में चोरों की दहशत बनी हुई है। लेकिन कुछ लोग यह भी बोल रहे है,की चोरों की ये कहानी झूठी है। ऐसी कई तरह की घटनाए सिर्फ हवा में तैरते हुए नज़र आ रही है। दरअसल यह सिर्फ एक तरह की झूठी अफवाहें हैं, जो पूरे क्षेत्र के आसपास में फैली हुई है। लोग दूसरों की बातों को सुनकर अफवाहों पर ध्यान दे रहे हैं। क्षेत्र में ऐसा कुछ भी नहीं है। लेकिन इन कहानियों में कुछ चोरी की घटनाएं सही है,और कुछ अफवाहें हैं। अगर सही मायने में देखा जाए तो चोरी की इन कहानियों से जनता तो परेशान है ही, और उसके साथ साथ खाकी भी परेशान हैं। लोग जैसे ही चोरी की कहानी पुलिस को सुनाते हैं वैसे ही खाकी तुरंत चौकन्नी होकर हरकत में आ जाती है। सवाल अब यह उठता है कि खाकी की इतनी कड़ी पहरेदारी के बाद भी चोरी की घटनाएं क्यू बढ़ रही है। कहीं खाकी अपनी पहरेदारी करने से हिचकिचा तो नहीं रही। या फिर खाकी के मुलाजिम अपने कर्तव्यों का पालन सही से नहीं कर रहे। महमूदाबाद सर्किल में चार थाने आते हैं। प्रथम महमूदाबाद द्वितीय सदरपुर तृतीय रामपुर मथुरा चौथा थानगांव है। ऐसे में हालात इन थानों के भी उतने अच्छे नही रह गए जितने अच्छे हालात पहले थे। सर्किल की कमान संभाल रहे क्षेत्राधिकार दिनेश शुक्ला या तो अपने पहरेदारों को कड़े निर्देश नहीं दे पा रहे हैं। या फिर उनके पहरेदार अपने कर्तव्यों का पालन करने से दूर भाग रहे हैं। बीते दिनों सदरपुर से लगाकर सर्किल के सभी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। तथा क्षेत्र में बीते कई महीनो पहले हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस आज तक खुलासा नही कर पायी है। इसीलिए चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। जिले में खाकी के हाकिम चक्रेश मिश्रा गरीबों की सेवा करने से लगाकर मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में हाकिम की तारीफ पूरे जिले की जनता करती है। तो क्या खाकी के ये अफसर उनको देख कर कुछ सीख नही पा रहे हैं।
*चोरों का आतंक भारी,कस्बे में अब ठगी का सिलसिला जारी*
महमूदाबाद में लोग चोरों से तो परेशान थे ही। अब ठगों से भी परेशान होने लगें है। बीते दिनों रामकुंडा चौराहा पे एक आदमी ने फल विक्रेता से समान पैक करने को कहा। फल विक्रेता ने समान पैक कर दिया उसके बाद उसने दो हजार रूपए नगद भी मांगे। और उस आदमी ने बोला आप समान पैक करो मैं सामने खड़ा हूं। अभी आकार पैसा देते है। बाद में न वो आदमी समान लेने आया और न ही वो पैसे देने आया। फिलहाल ये पूरा ठगी का प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया है।
*बदमाश दिखे, हवाई फायरिंग किया तो भाग गए*
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखवापुर मैं रहने वाली बेला देवी उम्र (65) का मकान गांव के बाहर स्थित है। उनका दावा है कि रात में उन्होंने गांव में बदमाशों की आहट महसूस की। बदमाशों की बात सुनकर गांव के लोग चौकन्ने हो गए। तभी उसी गांव के निवासी विनय कुमार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर डाली।
*चोर दिखे,लेकिन कहा गए कुछ पता नहीं*
महमूदाबाद की जनता चोरों के आतंक को लेकर अब काफ़ी ज्यादा परेशान नजर आती हुई दिखाई पड़ रही है। कस्बे के मोहल्ला रमुवापुर निकट सीता इन्टर कॉलेज के पास में चोरों को देख कर लोगो में अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोगो ने कहा की चोर हमारी छत पर थे। कहा गए इसका कुछ अता पता नहीं है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space