सायर उत्सव पर खटियाड़ पंचायत के प्रधान सुरजीत सिंह व उपप्रधान हरबिन्द्र सिंह ने मुख्यतिथि रुप मे शिरकत करते हुए झण्डा रस्म अदा की ।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायर उत्सव पर शिकारियों ने ख़्वाजा पीर कतराह मे झण्डा रस्म अदा की.
*खटियाड़ पंचायत प्रधान व उपप्रधान रहे मुख्यतिथि ।*
पौंग झील किनारे झण्डा अदा कर बांटा मिठे दलिए का प्रसाद लगाया लंगर ।*
हरबिन्द्र सिंह उपप्रधान खटियाड़ पंचायत
फतेहपुर,कांगडा)17 सितम्बर2024 मंगलवार: जिला कांगडा़ के ब्लॉक फतेहपुर के अधीन पड़ती पंचायत खटियाड़ की मत्स्य सहकारी सभा के शिकारियों द्वारा हर वार की तरहा इस बार भी सायर उत्सव के उपलक्ष्य पर ख्बाजा पीर कतराह मे झण्डा रस्म अदा की । पौंग बांध के किनारे ख्बाजा पीर का झण्डा चढ़ाते हुए मिठे दलिए का प्रसाद भी बांटा व लंगर लगाया । इस मौके पर खटियाड़ पंचायत के प्रधान सुरजीत सिंह व उपप्रधान हरबिन्द्र सिंह ने मुख्यतिथि रुप मे शिरकत करते हुए झण्डा रस्म अदा की । मत्स्य सहकारी सभा के प्रधान प्रविण कुमार व अन्य सदस्यों ने मुख्यतिथिओं का पगड़ी पहना के स्वागत किया । जब की स्थानीय महिलाओ के द्धारा किर्तन किया गया । कार्यक्रम मे मत्स्य विभाग के मत्स्य अधिकारी पंकज पटियाल भी पंहुचे उनका सभा के सदस्य द्धारा पगड़ी पहना कर स्बागत किया गया । शिकारियों ने डोल निगाड़ो पर खुब नाच गा कर समा बांधा । गौर रहे की पौंग बांध पर मछली का शिकार करने बाले शिकारी ख्बाजा पीर को प्रमुख रुप से मानते है । उनका मछली का शिकार ख्बाजा पीर से जुडा़ हुआ माना जाता है । ख्बाजा पीर की पुजा से उनके व्यावसाय मे सुख समृद्धि बनी रहती है । बही इस मौके पर मुख्यतिथिओं ने शिकारियो को इस पर्व की बधाई दी। और कहा की प्रसंन्ता की बात है की शिकारी अपने इस त्यौहार को बैखुबी से मनाते है ।।।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space