ईद-ए-मिलाद-उन नबी के मौके पर पूरी शान शौकत से जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महमूदाबाद (सीतापुर)16/09/2024:ईद-ए-मिलाद-उन नबी के मौके पर पूरी शान शौकत से जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत मौलाना नूरुद हुदा व चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर अराफात ने एक साथ की। जुलूस निर्धारित मार्गों से होता हुआ ठठेरी बाजार पहुंचा। बेलदारी टोला वार्ड स्थित मदरसा उरूजुल उलूम से पूरी साज-सज्जा के साथ मोहम्मद साहब की शान में शेरो-शायरी पढ़ते हुए ईद-ए-मिलाद-उन नबी का जुलूस निकाला। जुलूस के साथ चक्र सुदर्शन पांडेय, नदीम अहमद, मो. जाहिद ठेकेदार, अनवार हुसैन, हाजी वसी, हबीबी, मो. सैफ, तैय्यब आजाद, इस्तियाक शाद, आमिर सुहैल, जावेद, राशिद, जमाल चौधरी, साहबे आलम आदि चल रहे थे। जुलूस बजाजा चौराहा से बस स्टेशन होकर सिधौली मार्ग से पैगंबरपुर, संगतकिला, चिकमंडी होता हुआ कुर्रेशी मार्ग से मदरसा पहुंचा। जुलूस की सुरक्षा के लिए एसडीएम शिखा शुक्ला, सीओ दिनेश शुक्ल, कोतवाल अनिल सिंह, कोतवाल लॉ एंड आर्डर सुरेश यादव,अरविंद कटियार,संतोष राय कस्बा इंचार्ज भारी पुलिसबल व पीएसी के जवानों के साथ चल रहे थे। चिकमंडी सहित कई स्थानों पर समाजसेवियों ने जुलूस का स्वागत किया। सदरपुर स्थित जामा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी अपने कदीमी रास्तों से होते हुए मदरसा गौसिया, मदीना मस्जिद, बड़ा चौराहा, गुरखेत, खुरवल, पुरानी बाजार, कुरैशी मोहल्ला होते हुए अपनी-अपनी मस्जिदों में पहुँच कर पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुआ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space