ग्राम पंचायत बरोट की प्रधान को किया गया निलंबित,जिला पंचायत अधिकारी ने जारी किए आदेश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम पंचायत बरोट की प्रधान को किया गया निलंबित,जिला पंचायत अधिकारी ने जारी किए आदेश
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
Feathpur, 11/09/2024:आपको बता दें विकास खण्ड फतेहपुर की पँचायत बरोट की महिला प्रधान नीलम कुमारी को जिला पंचायत अधिकारी द्बारा निलंबित कर दिया गया है ।।
विभागीय जानकारी अनुसार निलंबित की गई महिला प्रधान पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने के साथ ही अन्य कई तरह के आरोप लगे थे ।
जिस पर बीडीओ ऑफिस फतेहपुर की तरफ से जांच करने उपरांत जिला पंचायत अधिकारी द्बारा अपने पद की शक्तियों का प्रयोग करते हुए,
उक्त प्रधान को निलंबित किया है । वहीं उनके निलंबन दौरान प्रधान की शक्तियां उपप्रधान को सौंपी गई हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space