नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खाकी की नजाकत को तार तार कर रहा चोरों और बदमाशों का कहर* – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

खाकी की नजाकत को तार तार कर रहा चोरों और बदमाशों का कहर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*खाकी की नजाकत को तार तार कर रहा चोरों और बदमाशों का कहर*

*महमूदाबाद क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाए खाकी को दे रही सरेआम चुनौती*

सूरज ढलते ही शुरू होता है बदमाशों का खेला*

*चोरी की घटनाओं से दहशत में महमूदाबाद वासी*

India Darpan News
State Chief Bureau, Anuj Kumar Jain
Published by:indiadarpannews.com

*महमूदाबाद,सीतापुर11/9/2024:सीतापुर जिले के महमूदाबाद में अब चोरों का बढ़ता आतंक खाकी के सिर में दर्द देना शुरू कर चूका है। महमूदाबाद में एक ही दिन दिनदहाड़े चोरी और लूट की घटना अब खाकी की पहरेदारी पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। कस्बे के बिंसवा मार्ग पर स्थित एक जन सुविधा केंद्र के मालिक शोभित रस्तोगी से सरेआम बदमाशों के द्वारा असलहा लगाकर बैग और लगभग ₹8000 छीन लिए जाते हैं। दूसरा प्रकरण महमूदाबाद में एक मंदिर के पास खड़ी बाइक को चोरों के द्वारा गायब कर दिया जाता है। ऐसे ही कई चोरी के मामले महमूदाबाद में हो चुके हैं। लेकिन अभी तक खाकी अपराधी पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। महमूदाबाद में अभी बीते कुछ दिनों पहले दिनदहाड़े दो व्यापारी और एक भाजपा नेता के यहां चोरों ने घर में घुस कर लाखों का माल समेट दिया था। अब ऐसा ही ताजा मामला अतरौली गांव में भी हुआ है। वहा पर भी एक ग्रामीण के घर में घुस कर चोरों ने करीब तीस हजार रुपए का माल पार कर दिया था। इसी घटना से ही मिलता जुलता मामला ग्राम इमिल्या का भी है। यहां पर भी चोरों ने घर के अन्दर घुस कर करीब एक लाख रुपए से ऊपर का माल पार कर दिया था। महमूदाबाद में शाम को हुई लूट की जानकारी जब सभी व्यापारियों को मिली तो महमूदाबाद की सर जमी पर एक दम सन्नाटा छा गया। सभी व्यापारी एक साथ मिलकर पीड़ित को थाने लेकर गए। वहा पर शोभित रस्तोगी ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी आप बीती पुलिस को बताई। महमूदाबाद के कस्बा चौकी प्रभारी ने तुरंत सोचना मिलते ही पुलिस की गाडी कस्बे भर मे दौड़ाई लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया।

केस __1*महमूदाबाद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से पुलिस महकमे पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। सवाल उठने भी लाजमी है। क्यूं की एक ही दिन शाम 5 बजे अतरौली के गरीब परिवार के यहां चोरों ने दस्तक देकर हजारों का माल पार कर दिया। *केस __2*महमूदाबाद नगरपालिका के क्षेत्र में वार्ड इमलिया के रहने वाले एक व्यक्ति के वहां शाम को करीब 7:00 बजे के आसपास चोरों ने घुसकर लगभग एक लाख रुपय का माल पार कर दिया।

*केस__3*महमूदाबाद थाना क्षेत्र में कस्बे के ही अंदर एक शाम करीब 8:00 बजे मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत लेकर प्रार्थी कोतवाली महमूदाबाद गया था। लेकिन उसका मुकदमा तक पुलिस ने पंजीकृत नहीं किया।

*केस__4*महमूदाबाद के पीआरवी में तैनात एक सिपाही की चोरों ने मोटरसाइकिल पार कर दी। सिपाही ने कोतवाली में चोरी का मुकदमा तो पंजीकृत करा दिया लेकिन मोटरसाइकिल का अभी तक कोई अता-पता नहीं लग पाया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]