शिक्षा खंड फतेहपुर में अंडर 19 खेलों का आगाज हुआ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शिक्षा खंड फतेहपुर में अंडर 19 खेलों का आगाज हुआ,खंड के 18 स्कूलों ने भाग लिया व इन खेलों का समापन मंगलवार 3 सितम्वर को किया
India Darpan News
State Chief Bureau,Vijay Samyal
Published by:indiadarpannews.com
Feathpue,1Sap2024:शिक्षा खंड फतेहपुर में अंडर 19 खेलों का आगाज हुआ जिसमें समाजसेवी रघुवीर सिंह पठानिया ने बतौर मुख़ातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख़ातिथि रघुवीर सिंह पठानिया ने उपस्थित् खिलाडियों की परेड के साथ हुआ जिन्हें मुख़ातिथि ने परेड की अनुमति दी। इस मौक़े पर खंड के 18 स्कूलों ने भाग लिया व इन खेलों का समापन मंगलवार 3 सितम्वर को किया जाएगा । बच्चों को सम्बोधित करते मुख़ातिथि रघुवीर सिंह पठानिया ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास में खेलों का बहुत महत्व है इससे शरीर हष्ट पुष्ट व निरोग रहता है
उन्होंने कहा कि जीवन में जीत का जितना महत्व है हार भी उतना हि महत्व रखती है हार कर हमेशा इंसान सीखता है ओर यही जीवन का भी सत्य है कि जो हार से सीखता है वही इंसान अपने जीवन में बुलंदियों पर पहुँचता है इसलिए अगर हार जाओ तो सीखो ओर फिर उठो व दोगुनी शक्ति व लग्न से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लड़ो आप महसूस करेंगे की आपको कई गुणा खुशी मिलेगी।
इस मौक़े पर स्थानीय रबमापा फतेहपुर के प्रधानाचार्य मदन लाल , धमेटा स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार स्थानीय ठेकेदार व समाज सेवी निर्मल स्पेहिया, पल्ली वनाल सोसाइटी के सचिव सुशील कुमार,रहजपूत सभा फतेहपुर् के कोषाध्यक्ष जोगिंदर गुलेरिया, सचिव बलजीत राणा के साथ अन्य पाठशालाओं के अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space