हरनोटा स्थित अशोक हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ डॉक्टरस,नर्सिंस तथा अन्य स्टाफ द्वारा ट्रेनी डॉक्टर मोमिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रोष मार्च किया,
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हरनोटा स्थित अशोक हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ डॉक्टरस,नर्सिंस तथा अन्य स्टाफ द्वारा ट्रेनी डॉक्टर मोमिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रोष मार्च किया,
Bharmar \Ram Parkash
Harnota(Jawali), 18 Aug: हरनोटा स्थित अशोक हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ डॉक्टरस,नर्सिंस तथा अन्य स्टाफ द्वारा ट्रेनी डॉक्टर मोमिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रोष मार्च किया, ट्रेनी डॉक्टर मोमिता की कोलकाता के आईजी कर अस्पताल में कुछ दरिंदों द्वारा रेप के बाद हत्या कर दी गई थी, अशोक हॉस्पिटल के डॉक्टरस द्वारा अपने-अपने भावनात्मक शोक संदेश में कहां की महिलाओं के प्रति हो रहे क्रूरतापूर्ण अत्याचार रुकने चाहिए, और अस्पतालों में भी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई सिक्योरिटी की व्यवस्था होनी चाहिए, और सरकार को भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस से ठोस कदम उठाने चाहिए उन्होंने मांग कि है की ऐसे जघन्य अपराधों में आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जानी चाहिए सजा ऐसी हो कि कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले सो बार सोचे|
चाहे यह अपराध कोलकाता में हुआ हो पर इसकी आंच आज पूरे देश में पहुंच चुकी है और सभी डॉक्टरी पेशे से संबंध रखने वाले आज अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं, आज देश का हर नागरिक यह मांग कर रहा है कि इस तरह के घिनौने अपराध करने वालों को तुरंत सजा होनी चाहिए|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space