पहले जान लेवा हमले में नूरपूर पुलिस ने चार आरोपियों को जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। नूरपूर मे अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बलजीत की अदालत में चार दिन का पुलिस रिमांड।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कुछ दिन पहले जान लेवा हमले में नूरपूर पुलिस ने चार आरोपियों को जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। नूरपूर मे अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बलजीत की अदालत में चार दिन का पुलिस रिमांड।
India Darpan News,
H.P.State Chief Bureau,Vijay Samayal
Published by:indiadarpannews.com ,Friday, 02/08/2024 Nurpur:नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पजाहडा गुनोह में एक लड़ाई में हुऐ जानलेवा हमले में नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान की टीम ने काफी मशक्कत करके इस मामले में चार आरोपीयो को आज़ गिरफतार करने में सफलता प्राप्त करके पीड़ित परिवार के सदस्यों व गांववासियों को इस मामले में राहत दी है। यह जानकारी जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्म चंद वर्मा ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि इन सभी आरोपियों को प्रदेश के जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र में गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने काफी मशक्कत करके सफलता प्राप्त की है। इस मामले एक और आरोपी जिसने मौके पर से जानलेवा हमले कै वाद इन सभी आरोपियों को भगाने में मदद की थी। उसको भी पुलिस ने दवोच कर गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम रजनीश पुत्र मनोहर लाल निवासी टुणड पजाहडा गुनोह जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश है। इस मामले में पुलिस टीम ने तीनों गाड़ीयों को भी बाउंड कर लिया है जिनके न एच पी 38डी7272व एच आर 77बी1483व एचपी 19बी5861है।आज दोपहर वाद इन सभी आरोपियों को नूरपूर में अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया यहां पर इन्हें चार दिन का पुलिस रिमांड मिला। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इस मामले में शिकायत कर्ता आदित्य पुत्र अजय निवासी गांव भुगनाडा की शिकायत पर यह मामला नूरपूर थाने में तीन लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। इन आरोपीयों के नाम आदित्य डडवाल पुत्र जगदेव डडवाल व राहुल पुत्र कुलदीप व जगदेव डडवाल पुत्र विश्वेश्वर डडवाल है। इस झगड़े में दो लोग विनोद व जगदेव पुत्र अजय घायल हुए हैं जिसमू एक को चोट बाजु में सिर में लगी है।पुलिस ने यह मामला नूरपूर थाने में विभिन्न धारा109. 118.एक 3 व 5बी एन एस में पंजीकृत करके अगली कार्यवाही छानबीन की आरंभ कर दी। घायलों को उपचार केलिए निजी अस्पताल में रेफर किया गया है जहां इनकी हालत गम्भीर है। इस मामले में एक टीम नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान की शिरकत में गठित की गई थी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space