नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 32 मील में लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय लोगो में दहशत – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

32 मील में लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय लोगो में दहशत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

32 मील में लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय लोगो में दहशत पांच दिन पहले हुई थी बारदात। 

IDN, 3/8/2024 Ram Parkash

        लूटपाट कंहा हो रही है 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटला से 5 किलोमीटर दूर 32 मील रानीताल रोड चढ़ाई पर तीखे मोड पर नाका लगाकर दराट तथा तलवारों से लैस लूटपाट गिरोह सक्रिय हैं

      किन लोगों को बनाया शिकार

1 जांगल पंचायत प्रधान के सचिव के पति को रोका गया

2 उपमंडलाधिकारी जवाली के चालक को रोका गया। 

3 जांगल पंचायत के प्रधान अनिता राणा के पुत्र विशाल राणा को रोका गया तो उसने मुंह ढके दराटधारी लुटेरों को पहचान लिया।इसके उपरांत पुलिस चौकी कोटला को जानकारी दी गई। 

पुलिस को दी पहचान की जानकारी

विशाल का कहना है कि पहचाने गए दो लुटेरों के नाम पते की जानकारी दी गई लेकिन 5 दिन गुज़र जाने के बाद भी दराटधारी लुटेरे पुलिस की पंहुच से दूर है।

योजना को अंजाम देना क्यों आसान है…..? 

गौरतलब है कि यह मार्ग अवागमन की दृष्टि से 24 घंटे चला रहता है। जिस स्थान पर खड़े होकर यह अज्ञात लुटेरे लुटपाट करते है वह तीखा मोड है वाहन की गति मात्र चढाई में 2 किलोमीटर प्रति घंटे रह जाती है। लुटपाट करना आसान होता है। यंहा यह अज्ञात लुटेरे अपनी योजना को अंजाम दे रहे हैं।

जांगल पंचायत के प्रधान अनिता राणा ने कहा है

जांगल पंचायत के प्रधान अनिता राणा ने कहा है कि इस प्रकार के असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल लाई जाऐ मेरे बेटे के साथ बारदात हुई मैने तुरंत पुलिस को लिखित शिकायत दी है। आजतक कोई कार्यवाही ना होने के कारण लोगों में भय व्याप्त है।

एसपी अशोक रतन का कहना है कि प्रभावी कार्रवाई करके इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। दोषियों को बख्श नहीं जायेगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]