उठाऊ पेयजल योजना जोल व डोल-नडोल से चोरों ने उठाई सवर्सिवल मोटर की बिजली की तार-जल शक्ति विभाग ने पुलिस चौकी कोटला में दर्ज करवाई शिकायत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उठाऊ पेयजल योजना जोल व डोल-नडोल से चोरों ने उठाई सवर्सिवल मोटर की बिजली की तार।
—जल शक्ति विभाग ने पुलिस चौकी कोटला में दर्ज करवाई शिकायत—
IDN,24/07/2024, Jawali H.P. से प्रकाशित
जवाली, संपादक राम प्रकाश वत्स: जल शक्ति विभाग जवाली के अधीन उठाऊ पेयजल योजना जोल तथा डोल-नडोल में चोरों द्वारा सवर्सिवल पंपों की बिजली की तार चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पहला मामला उठाऊ पेयजल योजना जोल में घटित हुआ। उठाऊ पेयजल योजना पर कार्यरत पार्ट टाइम वर्कर दिनेश कुमार 22जुलाई को सुबह पांच बजे ड्यूटी पर पहुंचा तो वहां के ताले टूटे हुए थे और सवर्सिवल पंपों की 200मीटर तार चोरी हो गई थी।
वहीं दूसरा मामला उठाऊ पेयजल योजना डोल-नडोल में घटित हुआ है। उठाऊ पेयजल योजना डोल-नडोल में कार्यरत बेलदार फिरोज दीन 20जुलाई को रात्रि समय जब टैंक में पानी देखने गया तो वहां पर पानी नहीं आ रहा है। वापिस सवर्सिवल पंप को देखने पहुंचा तो वहां से 100मीटर तार चोरी हो गई थी। दोनों चोरी होने की सूचना इसकी सूचना जल शक्ति विभाग कोटला के सहायक अभियंता विजय नाग को दी गई। हालांकि दोनों ही मामलों में कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा पुलिस चौकी कोटला में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
सहायक अभियंता विजय नाग के बोल……….
इस बारे में सहायक अभियंता विजय नाग ने कहा कि यह चोरी की कोई पहली घटना नहीं है। कई बार केबल चोरी, पंप चोरी, मोटर चोरी व पाइप चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस आजतक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space