जल शक्ति विभाग के पंप हाउस ढसोली के अंदर 21पेटी शराब बरामद।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जल शक्ति विभाग के पंप हाउस ढसोली के अंदर से 21पेटी शराब बरामद।
22-7-2024 सोमवार, जिला मुख्यालय ब्यूरो विजय समयाल
फोटो कैप्शन: पंप हाउस ढसोली के कमरे से मिली 21पेटियों को लेकर कार्रवाई करती पुलिस।
पुलिस थाना जवाली के अधीन जल शक्ति विभाग जवाली के पंप हाउस ढसोली के कमरे से 21पेटी शराब की खेप बरामद हुई है। जवाली पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि ढसोली पंप हाउस के अंदर शराब की खेप रखी हुई है जिस पर सोमवार को जवाली पुलिस ने ढसोली में पहुंचकर जल शक्ति विभाग के जेई की उपस्थिति में पंप हाउस का ताला खोलकर अंदर देखा तो 21पेटी शराब की खेप बरामद हुई। सवाल उठता है कि आखिरकार पंप हाउस के अंदर शराब की खेप कैसे पहुंची है? जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस तफ्तीश कर रही है कि इन 21 पेटियों को यहां कौन छिपा गया है। फिलहाल पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी अशोक रतन के बोल……….
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंप हाउस ढसोली के अंदर शराब की खेप है जिस पर पुलिस ने दबिश देकर शराब की 21पेटियां बरामद कर ली हैं। यह खेप यहां कैसे आई है, इसकी तफ्तीश की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space