कोतवाली क्षेत्र के कंजाभारी मजरे अशरफपुर राजा साहेब गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक व्यक्ति के घर पर लाठी, डंडा, बांका और बल्लम लेकर धावा बोल दिया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महमूदाबाद-सीतापुर:कोतवाली क्षेत्र के कंजाभारी मजरे अशरफपुर राजा साहेब गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक व्यक्ति के घर पर लाठी, डंडा, बांका और बल्लम लेकर धावा बोल दिया, जिसमे एक युवक को काफी गंभीर चोटें आई है। इस संबंध में मारपीट में घायल युवक के भाई ने कोतवाली महमूदाबाद में तहरीर देते हुए लाठी डंडो से मारने पीटने व जान से मार डालने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंजाभारी गाँव निवासी पीयूष कुमार पुत्र उदयवीर सिहं ने तहरीर में बताया है कि गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा दोपहर के समय उसके घर पर लाठी, डण्डा, बांका व बल्लम लेकर धावा बोल दिया गया, जिसमे उसके भाई जितेंद्र कुमार को काफी गंभीर चोटें आई है, और उसके सिर पर भी लाठी मारने से उसका सिर फट गया है, पीयूष ने बताया कि चारो दबंगों ने गावँ में दौड़ा दौड़ा कर काफी मारा पीटा है साथ ही पीयूष को धमकी दी गयी है कि बहुत बड़े नेता बनते हो, नेतागिरी दो मिनट में खत्म कर देंगे, पीयूष का आरोप है कि उसे सतीश चंद्र व विनोद कुमार पुत्रगण हनुमान, सुरेंद्र उर्फ रामू पुत्र भालचंद, संजय कुमार पुत्र भालचन्द आदि द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, जिस जमीन को लेकर दबंगई दिखाई जा रही है उस जमीन का पीयूष आदि के पक्ष में चकबन्दी कार्यालय से फैसला हो चुका है किंतु पीयूष का आरोप है कि दबंगई करके जबरन उसकी जमीन पर कब्जा किया हुआ हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space