नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नशे में टल्ली पांच पुलिस कर्मियों ने पीट डाला युवक* – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

नशे में टल्ली पांच पुलिस कर्मियों ने पीट डाला युवक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*नशे में टल्ली पांच पुलिस कर्मियों ने पीट डाला युवक*

नशा  का सरूर क्या- क्या करवाता है 

जिला चीफ़ ब्यूरो विजय समयाल

पुलिस चौकी कोटला के अधीन रविवार देर रात स्थानीय युवक व कोटला पुलिस के बीच कहासुनी हो गई, जिसको लेकर युवक ने एसएचओ जवाली को पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी है। युवक सुमित ने बताया कि फोरलेन कंपनी के कर्मचारियों ने मेरे ऊपर चोरी का आरोप लगाया था, जिसे लेकर समझौता भी हो गया था। समझौते में लिखा था कि कंपनी का कर्मी माफी मांग लेगा, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी, जिस पर फोरलेन कंपनी के ट्रक रोके व कंपनी के कर्मी को बातचीत के लिए बुलाया गया, लेकिन उससे पहले कोटला चौकी के पांच पुलिस कर्मियों ने आकर हमसे गाली-गलौज व हाथापाई की।

उन्होंने बताया कि पांचों पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत्त थे, जिसकी शिकायत हमने एसपी नूरपूर व डीएसपी जवाली को की व उनका मेडिकल करवाने की मांग रखी। जब एसएचओ जवाली मौके पर पहुंचे, तो पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए। एसएचओ और मैं रात एक बजे तक उनका इंतजार करते रहे, लेकिन पांचों पुलिस कर्मी नहीं पहुंचे तथा उनके फोन भी बंद थे। सुबह करीब 4 बजे वे चौकी पहुंचे। पुलिस कर्मियों में एक पुलिस कर्मी वर्दी का रौब झाडक़र झूठा केस बनाकर फंसाने की बात भी कह रहा था, जिसका हमारे पास वीडियो उपलब्ध है। हम जब चौकी शिकायत के लिए पहुंचे, तो वहां शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। उन्होंने मांग उठाई है कि ऐसे पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि इस बारे में शिकायत मिली है। एसएचओ जवाली इसकी जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]