कागजों पर कार्य करवा कर डकारे करोड़ो रूपये ,कोतवाली में दर्ज हुई शिकायत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
करीब 1 करोड़ रुपए का घोटाला
अद्भुत ढंग से निकला सरकार का व्यापक जनहित योजनाओं का दिवाला
कागजों पर काम करवाकर करोड़ों रुपए कोटवाली में दर्ज हुई शिकायत
IDN उत्तरप्रदेश,15 जुलाई चीफ ब्यूरो अनुज कुमार जैन
*महमूदाबाद (सीतापुर)* विकास खंड महमूदाबाद की चार ग्राम पंचायतों में सफेद कागजों के तहत कार्ययोजना में लगभग 1 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। हुई शिकायत के बाद जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम अभिषेक आनंद ने ग्राम पंचायत मदारीपुर, सिहारूढ़, बेहटी और पचदेवरा चौबे के पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए थे। । देवभूमि के गौरव के बाद अब महमूदाबाद के खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता की जयंती पर महमूदाबाद में प्रतिमा दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन पर समिति की जांच रिपोर्ट और अन्य मंचों को शीघ्र ही विवेचक उपलब्ध कराया जाएगा।
अफगानिस्तान हो कि ग्राम पंचायत बेहटी, मदारीपुर, सिंहारू पैड, पचदेवरा चौबे में मार्च 2024 में करीब 1 करोड़ रुपये का फर्जी दस्तावेज, फर्जी कार्यप्रदाता आवेदक, फर्जी मांग पत्र, सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके व कार्य पूर्ण होने के फर्जी फोटोग्राफ का प्रयोग करके निकाला गया।
ग्राम पंचायत पचदेवरा चौबे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गर्ल इंटर कलेज में इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 1610769 रुपये के गबन को लेकर सचिव, प्रदीप कुमार चौधरी, पचदेवरा चौबे के ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार व ग्राम रोजगार सेवक राजकिशोर के खिलाफ, व दूसरी ग्राम पंचायत सेहारू पैदल मार्ग में गौशाला की सीसी रोड, जानवर बाड़ा, मिट्टी कटान रोकने हेतु पैचिंग कार्य, प्राथमिक विद्यालय सेहारू पैदल मार्ग में एमडीएम शेड कार्य को लेकर 2345413 रुपये व 1170773 रुपये को लेकर सचिव प्रदीप कुमार चौधरी, सेहारू पैदल मार्ग की ग्राम प्रधान पूनम देवी व ग्राम रोजगार सेवक राजीव सिंह के खिलाफ व तीसरी ग्राम पंचायत मदारीपुर में मेन रोड से विजयपाल के घर तक इंटरलॉकिंग, मेन रोड से क्राउन बिहारी के घर तक इंटरलॉकिंग में गबन की अधिकृत 397682 रुपये व 343050 रुपये मुन्ना लाल के खेत से बद्री के खेत तक इंटरलॉकिंग में गबन की गई है , 745957 रुपये सचिव, मनोज कुमार यादव, बेहटी के ग्राम प्रधान सोबरन लाल व ग्राम रोजगार सेवक रमेश चन्द्र सहित चारो ग्राम पंचायतों में एक ही तकनीकी सहायक नियुक्त किया गया है, श्रमिक कुमार वर्मा निवासी पुरवा रेवान के खिलाफ भादंसं की धारा 409, 420, 467, 468, 471 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
* बड़ी मछलियाँ जाल से बाहर, चूहों की जान खतरे में!*
अभी हाल ही में इसी ब्लॉक से सटे रामपुर मथुरा ब्लॉक में हुए ओडीएम घोटाले में चार सचिवों को निलंबित कर दिया गया था, जबकि एक सचिव को गिरफ्तारी पर अभयदान भी मिला था। महमूदाबाद में हुए इस महाघोटाले में अलबत्ता सीडीओ निधि बंसल ने जिले के उत्पादक अधिकारियों की तीन आश्चर्यजनक टीम से जांच करवाकर इस भ्रष्टाचार को उजागर तो कर दिया लेकिन सवाल यह भी है कि किस ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की भी क्या जिम्मेदारी तय की गई होगी ? उनकी निगरानी में यह सब हो गया और उनका पता ही नहीं चला। या फिर उनकी भी संलिप्तता थी! यदि रामपुर मथुरा का ओले घोटाला हो या फिर महमूदाबाद का बड़ा महाघोटाला हो। जिले की ग्रामपंचायतों में इसका आधार मान कर जांच करवाए जाने की जिम्मेदारी जिले के हुक्मरानों की बन गई है। अब यह देखना होगा कि रामपुर मथुरा ब्लॉक के ओडीएफ घोटाले में चार सचिवों को हटाने जैसी कार्रवाई महमूदाबाद में भी की जाएगी या फिर इससे भी बड़ी कार्रवाई होगी जो नजर साबित होगी।
मुख्य घोटालेबाजों का दमन बरी हो जाता है, जबकि छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रस्म अदायगी की जाती है।
* केस दर्ज होने के बाद घोटालेबाज जुगाड़ की तलाश में हुए गायब*
भगवान शिव के अभिषेक आनंद की हरी झंडी मिलने के बाद बीडीओ की जल्द ही केस दर्ज होने जाने की भनक मिलते ही घोटालेबाज फिलवक्त ब्लॉक में फंस गए हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बड़े घोटालेबाज अब ‘सेफ जोन’ की और जाने की तलाश में हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space