नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , यह नुकसान किसका # सरकार # विभाग @ # जनता# क्यों खुली छूट दे रखी है@ इस नुकसान की भरपाई सरकार#विभाग@पंचायत #बारबार हिस्से से करें ⇒ तब पता चलेगा कि नुकसान किसका हुआ@  पंचायतों को सीमेंट देने देने के बजाय#पंचायत के खाते में पैसे डाल दो@ फिर  बिना वजह सीमेंट खराब नहीं होगा #ना रहेगा बांस ना जागेगी बांसु – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

यह नुकसान किसका # सरकार # विभाग @ # जनता# क्यों खुली छूट दे रखी है@ इस नुकसान की भरपाई सरकार#विभाग@पंचायत #बारबार हिस्से से करें ⇒ तब पता चलेगा कि नुकसान किसका हुआ@  पंचायतों को सीमेंट देने देने के बजाय#पंचायत के खाते में पैसे डाल दो@ फिर  बिना वजह सीमेंट खराब नहीं होगा #ना रहेगा बांस ना जागेगी बांसु

यह नुकसान किसका सरकार# विभाग@ जनता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

भाई सरकारी माल है……

पंचायत आंबल ठेहडू में पंचायत की रिपोर्ट से 50 बोरी सरकारी पत्थर बनाया गया।

–वर्ष 2023 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 बोरी का निर्माण किया जाएगा—

जवाली, उपमंडल रिपोर्टर,डा.एन.के.शर्मा

जनता के रुपये की बेकदारी # अध्ययन से पत्थर बनी बोरियां

विधानसभा क्षेत्र जावली के अधीन ग्राम पंचायत आंबल ठेहडू के वार्ड नं.-चार में सरकारी योजना की करीब 50 बोरियां पत्थर होने का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं-चार निवासी फौजा कुमार ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन मरला बेशकीमती जमीन दान की थी तथा पंचायत द्वारा वर्ष 2023 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 बोरी सरकारी वार्ड सदस्य को ईशू किया गया, उल्लेखनीय है कि फौजा कुमार की गौशाला में रख दिया गया। आजतक सामुदायिक भवन का निर्माणकार्य शुरू नहीं हो पाया है। सरकारी निर्माण की बोरियां पत्थरों में तब्दील हो गई हैं। सरकारी कराए गए बुरे होने से राजस्व को भी चूना लगा है। हर कोई एक-दूसरे पर अपना दोष लगा रहा है तथा अपना-अपना पल्लू झाड़ रहा है। अंततः इस सरकारी प्रयोग का प्रयोग क्यों नहीं हुआ, इस जांच का विषय बना हुआ है। बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राजमंत्री अनिरुद्ध सिंह, जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा, विनम्र जवाली विचित्र सिंह व बीडीओ नगरोटा सूर्यवंशी से मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा जो भी झूठा पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। जाए ।

 

उपप्रधान गणेश शर्मा का आरोप….

इस बारे में पंचायत उपप्रधान गणेश शर्मा ने कहा कि पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि और ब्याज के गत वर्ष निर्धारित सरकार की तरफ से जारी किया गया था, लेकिन उसका उपयोग समय पर न होने से पत्थर बन गया है। वह इस मामले की जांच की मांग करता है।

प्रधान केवल चौहान के बोल……

जब इस बारे में पंचायत आंबल तेहडू के प्रधान केवल चौहान ने कहा कि पहले रास्ते की प्रभावशीलता थी और पंचायत सचिव द्वारा दो साल से निविदा भी नहीं डाली गई है, क्योंकि काम नहीं लग रहा है और खराब हो गया है। 

पंचायत सचिव कुलबंत सिंह के बोल……..

इस बारे में पंचायत सचिव कुलबंत सिंह ने कहा कि मैंने पहले वार्ड सदस्य को इशू कर दिया था। उसका काम नहीं लगवाया गया और उसका स्वरूप खराब हो गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]