कार से दुर्घटना में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत आरोपी फरार।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कार दुर्घटना के दौरान इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मानपुर सीतापुर,अनुज कुमार जैन/बिन्दु मौर्या
मानपुर सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों गांव पकरिया के समीप साइकिल सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें चोटिल महिला की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई परिवारी जनों ने बताया कि महिला की हालत ठीक होती हुई मैंने 19 जून की सुबह ही मानपुर पीड़ित को एफआईआर दे दी है, जिसके बाद उसने ग्राम कैमरे में मौत के आरोप लगाए। तीन जून को शाम छह बजे मेरी बहू सीमा को मेरा लड़का उत्तम साइकिल से बुखार की दवा लेने जा रहा था तभी प्रधान धर्म कांटा पकरिया के आसपास बीसवां रास्ते पर पहुंचा तभी बीसवां की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार यूपी 41 एम 0154 ने साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बहू और बेटा दोनों गंभीर रूप से चोटिल हो गए तुरन्त स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। लखनऊ में एक महिला की गंभीर हालत को डॉक्टर ने रेफर कर दिया, जहां उचित इलाज नहीं मिला। तो हिंद हॉस्पिटल अटरिया लाए उसके बाद हम लोग सिधौली जयश्री हॉस्पिटल लाए जहां बुधवार करीब 10 बजे के मेरी बहू की मौत हो गई महिला की सास ने यह भी बताया कि कार चालक दा कृष्ण कुमार भार्गव सुपुत्री स्व नेकपाल भार्गव जो ग्राम सरैया सानी पर पता चलने पर निवासी है । जिनके खिलाफ आज अधिकतम उम्रदराज दे दी गई है। लेकिन वह पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है, टक्कर मारने के बाद से डॉक्टर बेपरवाह है और इलाज में किसी प्रकार की मदद भी नहीं की दुर्घटना की खबर समाचार पत्र में छिपाने के बाद भी पुलिस ने कार चालक पर किसी परिवार का रो-रो कर नहीं किया। बुरा हाल है और वो न्याय की गुहार लगा रहे हैं!
थाना मानपुर के उपनिरक्षक त्रिभुवन सिंह से बात करने पर बताया कि महिला कि सास चंद्रकली ने एफआईआर दर्ज करवाई है, पंचनामा कर शव को जांच के लिए भेजा गया है और आगे की उचित कार्रवाई जारी है, कार्रवाई को भी गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन उसी परिवार का आरोप है कि एफआईआर के बाद से कार्रवाई धीमी गति से होती है और चालक की गिरफ्तारी भी नहीं हुई, तो अब यह देखना है कि पुलिस प्रशासन कितनी जल्दी उचित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार की सहायता करती है!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space