पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत टकोली घिरथां में चोरों ने लाखों के सोने व चांदी के आभूषणों सहित नकदीपर किया हाथ साफ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चोरो ने दिया चोरी को अंजाम लाखों रुपए का समान ले गए
भरमाड़, राम प्रकाश
पुलिस थाना जवाली के तहत ग्राम पंचायत टकोली घिरथां में चोरों ने लाखों के सोने व चांदी के आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ किया है तथा कमरे की ग्रिल तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मकान मालिक करतार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मैं और मेरी पत्नी रात को कमरे में सोए हुए थे और बुधवार को सुबह उठकर कमरे के अंदर गए तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। लोहे की ग्रिल भी टूटी हुई थी। चोर लाखों रुपए के आठ तोले सोने व चांदी के आभूषण, लगभग चालीस हजार की नकदी व कुछ बैंक की एफडी भी ले गए हैं। इसके साथ चोर लगभग बीस हज़ार के नोटों के हार भी साथ ले गए हैं जोकि हमारी रिटायरमेंट पर रिश्तेदारों ने पहनाए थे।
उसी समय हमने इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान रवि कुमार को दी। उपप्रधान ने पंचायत प्रधान लक्की रिहलिया को सूचित किया तथा प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। जवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !
इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space