राशन डिपो कैहरियां व जवाली में उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा ऑनलाइन बिल।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राशन डिपो कैहरियां व जवाली में उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा ऑनलाइन बिल।
–डिपो में हाथ से पर्ची काटकर दे रहे उपभोक्ताओं को बिल….
जवाली,7 जून, डा.एन.के. शर्मा
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी डिपुओं में कालाबाजारी रोकने के लिए हर डिपो में पॉश मशीन दे रखी है जिसमें उपभोक्ता का ऑनलाइन बिल कटता है लेकिन जवाली के राशन डिपुओं में ऑनलाइन बिल की पर्ची देने की बजाए हाथ से लिखी हुई पर्ची उपभोक्ता को थमाई जाती है जिससे गोलमाल का संदेह हो रहा है। राशन डिपो कैहरियां में उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल देने की बजाए हाथ से पर्ची काट कर दी जा रही है जिसकी शिकायत दिलदार सिंह निवासी कैहरियां ने मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की है।
शिकायतकर्ता दिलदार सिंह ने कहा कि सोसायटी के एक सदस्य की करीबन 15माह पहले मौत हो चुकी है जिस पर आजतक चुनाव नहीं करवाया गया है जबकि एक अन्य मेंबर ने करीब 6 माह पहले इस्तीफा दे दिया है। कैहरियां सोसायटी में बनी वर्तमान कमेटी को भंग करके दोबारा सोसायटी के चुनाव करवाए जाएं तथा कैहरियां व जवाली डिपुओं की जांच की जाए।
जांच अधिकारी स्वाति शर्मा के ने कहा कि
जांच अधिकारी स्वाति शर्मा ने कहा कि कैहरियां सोसायटी का हर रिकॉर्ड खंगाला गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है तथा दो-तीन दिन में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space