विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण सम्भव होता है।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण सम्भव – मलेंद्र राजन*
*विधायक ने बसंतपुर स्कूल के होनहार नवाजे*
प्रदेश में आज जितने भी उच्च शिक्षण संस्थान चल रहे हैं वे कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही खोले गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
इंदौरा,23 जनवरी, जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल: विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण सम्भव होता है। यह बात विधायक ने आज मंगलवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर है तथा इस पर सरकार का पूरा ध्यान केंद्रित है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज जितने भी उच्च शिक्षण संस्थान चल रहे हैं वे कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही खोले गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और छात्रों को उचित मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
मलेंद्र राजन ने बताया कि विद्यालय में 15 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रदेश सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में साइंस ब्लॉक निर्माण के लिए भी प्रदेश सरकार को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजी जाएगी। मलेंद्र राजन ने कहा कि स्कूल में पंजाबी भाषा अध्यापक का पद भी सृजित करवाया जाएगा ताकि यहां के बच्चे भी पंजाबी सीख सकें।
मलेंद्र राजन ने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, ताकि यहां के बच्चों को अपने घर के पास ही बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध हो सके।इससे पहले, स्कूल के प्रधानाचार्य रत्नेश्वर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए विधायक ने 21 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
*ये रहे मौजद*
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, बीडीओ सुदर्शन सिंह, 20 सूत्रीय कार्यक्रम सलाहकार कमेटी के सदस्य करण गुलेरिया, बसन्तपुर पंचायत के प्रधान कुलदीप सिंह, उपप्रधान जोगिंद्र सिंह, उपप्रधान ठाकुरद्वारा पंचायत प्रताप राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय शर्मा, स्कूल एसएमसी प्रधान विनोद कुमार, पौंग बांध सलाहकार समिति के सदस्य विशाल ठाकुर, कुलदीप शर्मा सहित स्कूल के बच्चे,अभिभावक, शिक्षक व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space