खुखनियाड़ा से फिल्मी स्टाइल में किडनैप किया एक व्यक्ति , डमटाल ले जाकर मारी गोली
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खुखनियाड़ा से फिल्मी स्टाइल में किडनैप किया एक व्यक्ति ,डमटाल ले जाकर मारी गोली
फतेहपुर, 19 जनवरी,जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
तहसील फतेहपुर के तहत पड़ते खुखनियाड़ा पुल के समीप बीते दिन एक ब्यक्ति को किन्ही लोगों द्बारा किडनैप कर लिया गया ।जिसे डमटाल ले जाकर गोली मारी गई ,फिर लखनपुर ले जाकर सड़क किनारे फैंक दिया गया ।यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नही है बल्कि एक सच्ची घटना है ।
इस घटना से पर्दा उठाते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया शुक्रबार सुबह जम्मू के पुलिस थाना कठुआ से पुलिस थाना फतेहपुर फोन के माध्यम से जानकारी दी गई कि कठुआ अस्पताल मे सरना निबासी लखबिन्दर नामक ब्यक्ति उपचाराधीन है ।
जिसने पुलिस को बताया कि बो अपने निजी काम के चलते हिमाचल के पुलिस थाना फतेहपुर क्षेत्र में अपनी स्कूटी पर आया हुआ था कि बापिस आते समय एक अनजान स्थान पर दो गाड़ियों में सबार लोगों ने उसे किडनैप कर लिया ब हिमाचल के ही डमटाल क्षेत्र में ले जाकर उसकी टांग में गोली मार दी ।
उसके बाद उसे लखनपुर के समीप सड़क किनारे फैंक दिया ।
जहां से किसी अनजान ब्यक्ति ने उसे अस्पताल पहुँचाया है ।
जिस पर फतेहपुर पुलिस की टीम ने उक्त ब्यक्ति की स्कूटी को खुखनियाड़ा के समीप सड़क के साथ खाली जगह से बरामद कर लिया है । कहा उक्त क्षेत्र पुलिस चौकी रैहन के अधीन आने के चलते स्कूटी को पुलिस चौकी रैहन के सुपुर्द कर दिया गया है ।बताया अब आगे की छानबीन पुलिस चौकी रैहन की टीम करेगी ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space