नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , झोलाछाप डा. ने ली 4 वर्षीय मासूम जान ।किसान नेता श्यामू शुक्ला ने लिया संज्ञान दर्ज हुआ मुकदमा । – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

झोलाछाप डा. ने ली 4 वर्षीय मासूम जान ।किसान नेता श्यामू शुक्ला ने लिया संज्ञान दर्ज हुआ मुकदमा ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

झोलाछाप डा. ने ली 4 वर्षीय मासूम जानकिसान नेता श्यामू शुक्ला ने लिया संज्ञान दर्ज हुआ मुकदमा ।

महमूदाबाद/सीतापुर,8 जनवरी, जिला व्यूरो चीफ़,अनुज कुमार जैन

अब विस्तार से समाचार पिसांवा

अभी झोला छाप चिकित्सक कर रहे हैं लोगों का इलाज खिलबाड़ कर रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य के साथ, लापरवाही ने ली 4 वर्षीय पुत्र कुनाल की जान और झोला छाप डा. के माथे पर शिकन भी नहीं  परिवारजनो का वुरा हाल यह घटना उतर प्रदेश केपिसांवा सीतापुर क्षेत्र में दि०06/01/2024 को जल्लापुर जिगिनिया निवासी दिनेश गौतम अपने 4 वर्षीय पुत्र कुनाल की उल्टी दस्त की दवा लेने ।जल्लापुर चौराहा स्थित झोलाछाप डा०रामपाल वर्मा के यहां गये थे जहां डा०के द्वारा गलत दवाई दे दी जिसके कारण बच्चे की कुछ समय बाद ही मृत्यु हो गयी जब परिजनो ने इस बात कि शिकायत डा०से की तो डा०आग बबूला हो गया । तब परिजनो ने थाना पिसांवा मे शिकायत की जिसके बाद पिसांवा पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर शव पीएम के लिऐ भेज दिया । दि०07/01/2024 को शव पीएम होकर वापस आ गया । और परिजनो ने मुकदमा लिखाने के लिऐ थाने में तहरीर दी । लेकिन पुलिस नही मुकदमा नही लिखा । तब परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया । इसकी घटना की सूचना जब भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश संगठन मंत्री उ०प्र० के श्यामू शुक्ला को मिली तो श्यामू शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ जिगिनिया गांव पीडित परिवार के यहां पहुंचे और जिला प्रशासन से वार्ता की तथा मौके पर पिसांवा प्रभारी निरीक्षक जिनसे कापी हाक टाक हुई और तब जाकर मुकदमा लिखा गया । जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]