जवाली में पेंशनर्स संघ कांगड़ा की बैठक में 75वर्ष पूरा कर चुके 6 दर्जन पेंशनरों को सम्मानित किया “
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हाइलाइट न्यूज़
1 “जवाली में पेंशनर्स संघ कांगड़ा की बैठक में 75वर्ष पूरा कर चुके 6 दर्जन पेंशनरों को सम्मानित किया “
2 6 दर्जन पेंसनरो को जिला प्रघान कृष्ण स्वरूप शर्मा ने कम्बल व टोपी देकर सम्मानित किया गया।
3 इस मौके पर जिला महासचिव राजिंद्र कुमार कुशल, वित सचिव रत्न चन्द कोण्डल,संघ के प्रधान सुखदेव शर्मा ,वित सचिव शंकर सन्याल, रघुवीर लालिया, गोपाल कृष्ण, रत्न चन्द धीमान, प्रेम डोगरा, दया राम चौधरी, मनोहर धीमान आदि मौजूद रहे।
जवाली, लाइव आल हिमाचल न्यूज़, कार्यालय, व्यूरो चीफ़ डा. एन के शर्मा
,कांगड़ा पेंशनर्ज संघ जवाली इकाई की एक बैठक शनिवार को साईं पैलेस लब में हुई l जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कृष्ण स्वरूप शर्मा ने की।
फोटो कैप्शन— जवाली में पेंशनरों को जिला प्रघान कृष्ण स्वरूप शर्मा ने कम्बल व टोपी देकर सम्मानित करते हुए।
बैठक में 75 वर्ष पूरा कर चुके पेंशनरो तथा पारिवारिक पेंशनरों में संतोष कुमारी, कृष्णा देवी, रोशनी देवी, सिमलो देवी, कुलदीप कौर, शीला देवी, कांता देवी, स्वरूप कुमारी, इश्या देवी, लाल चन्द, सुखदेव सिंह, सरदारी शिंह, हरबंस सिंह, प्रीतो देवी, गंगू राम, रत्न चन्द, शंकरी देवी, सत्या देवी, कृष्ण चन्द, राम शिंह, सीता देवी, गगन शिंह, लक्ष्या देवी, ओम प्रकाश क्षत्रिय, विमला देवी, जगदीश चन्द, अयोध्या देवी, शेला देवी, ज्ञानो देवी, रत्न कौर, दया देवी, गीता देवी, कृष्णा देवी, बाबू राम, लाल चन्द, यशोदा देवी, बांसी लाल, गुलदेव शिंह, सुभाष गोतम, सुरेश कांता, कृष्णा देवी, राज कुमारी, कृष्ण शिंह, गुरमीत कोर, कुलवंत कौर, संतोष कुमारी, बलवंत सिंह, गायत्री देवी सहित 6 दर्जन पेंसनरो को जिला प्रघान कृष्ण स्वरूप शर्मा ने कम्बल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला महासचिव राजिंद्र कुमार कुशल, वित सचिव रत्न चन्द कोण्डल,संघ के प्रधान सुखदेव शर्मा ,वित सचिव शंकर सन्याल, रघुवीर लालिया, गोपाल कृष्ण, रत्न चन्द धीमान, प्रेम डोगरा, दया राम चौधरी, मनोहर धीमान आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन— जवाली में पेंशनरों को जिला प्रघान कृष्ण स्वरूप शर्मा ने कम्बल व टोपी देकर सम्मानित करते हुए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space