वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के सात दिवसीय वार्षिक एनएसएस शिविर के श्ठे दिन चुनाव आयोग की टीम उपस्थित रही। उन्होंने छात्रों को मतदाता के अधिकार एवं मत डालने की प्रक्रिया को समझाया।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में एनएसएस शिविर दौरान चुनाव आयोग की टीम उपस्थित रही। उन्होंने छात्रों को मतदाता के अधिकार एवं मत डालने की प्रक्रिया के हर पहलू को समझाया।
लाइव आल हिमाचल न्यूज़,6 जनवरी, देहरी/कांगडा जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के सात दिवसीय वार्षिक एनएसएस शिविर के 6 दिन चुनाव आयोग की टीम उपस्थित रही। उन्होंने छात्रों को मतदाता के अधिकार एवं मत डालने की प्रक्रिया को समझाया। इलेक्शन कानूनगो फतेहपुर और उनके अधिकारियों ने स्वयंसेवियों को ईवीएम मशीन तथा उसके साथ वोट डालने की प्रक्रिया को करवाया। इसमें महाविद्यालय के 76 स्वयंसेवियों ने ईवीएम मशीन से वोट डाला तथा उसके उपरांत वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने पर उनका रिजल्ट भी दिखाया गया साथ ही विद्यार्थियों को वैलिड यूनिट कंट्रोल यूनिट और बीवीपैट की कार्य प्रणाली को समझाया । इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य श्री सतीश कुमार चौहान जी और अधीक्षक ग्रेड वन श्री राजेश कुमार, श्री दिनेश, प्रो अनिल कुमार, प्रो विकास बसीन, प्रो शशि लालिया,श्री जगरूप जी उपस्थित रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रोहित और प्रोफेसर रेखा ने चुनाव आयोग के सभी अधिकारियों का इस चुनाव प्रक्रिया के बारे में स्वयंसेवियों को अवगत कराने के लिए धन्यवाद किया और उनको पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space