मछोट के जमलुही का युबक़ हुआ लापता ,परिजन परेशान , पुलिस से मांगी सहायता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मछोट के जमलुही का युबक़ हुआ लापता ,परिजन परेशान ,
पुलिस से मांगी सहायता
लाइव आल हिमाचल न्यूज़,31 दिसम्बर,जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत मछोट के गाँब जमलुही का करीब 25 बर्षीय युबक़ बीते शुक्रबार की रात से लापता है ।
जिसे ढूंढने के लिए परिजन जगह -जगह उसकी तलाश कर रहे हैं ।
तो वहीं थक हार कर रबिबार को परिजनों ने युबक़ को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है ।
लापता हुए युबक़ मुनीश राणा के चाचा एबम मोजूदा पँचायत प्रधान हरपाल सिंह ने बताया लापता हुआ मुनीश उनकी ही गाड़ी को चलाता है ।
बताया शुक्रबार रात उसने मेरे मोबाईंल पर मैसेज डाला कि फेसबुक के माध्यम से बनी दोस्त एक लड़की कारण बो परेशान है ।
बताया उसने पहले भी उसके खाते में 11 हजार रु भेजा है लेकिन अब बो 21 हजार रु की मांग कर रही है ।
जिस कारण बो खासा परेशान है । बताया मैसेज डालने के बाद बो मोबाईंल को घर पर छोड़ कर ही कही चला गया है ।।
जिसे ढूंढने की पूरी कोशिश की गई लेकिन कोई पता न चला आखिरकार रबिबार को पुलिस से भी मदद मांगी गई है ।
उंन्होने लोगों से भी अपील की है कि बो भी अगर कहीं भी लापता हुए युबक़ को देखते हैं।
तो तुरन्त पुलिस थाना फतेहपुर या पुलिस चौकी रे सूचित करें ।
बताया सूचना देने बाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space