हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
⇒विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दिव्य दर्शन
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है
बिलासपुर,जिला व्यूरो चीफ़,31 दिसम्बर, कृष्णपाल धीमान:हिमाचल प्रदेश का इतिहास ना सिर्फ बेहद समृद्ध है बल्कि संस्कृति और इसके महत्व से जुड़े स्थल आज भी उस भव्य युग की गवाही देते हैं।हिमाचल प्रदेश सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती ही नहीं व्लकि पौराणिक चीजों और मंदिरों के लिए भी जाना जाता है
आलौकिक दिव्य एवं मनोहर अवलोकन माता के दरवार को जाते श्रदालु
हिमाचल प्रदेश के माता के मंदिरों की श्रृंखला में आपका परिचय कई ऐसे देवीयों के मंदिरों से करा रहा हूं जो दिव्य शक्तियों से ओतप्रोत हैं, चमत्कारिक अद्भुत है लेकिन कुछेक प्रसिद्ध व कुछेक अनसुने हैं या फिर कम लोग जानते हैं । अब मैं आप को जिला बिलासपुर में स्थित माता नैना देवी का मन्दिर साक्षात् जगजननी माता दुर्गा का स्वरुप है। आजकल माता का सनिध्य प्राप्त करने के लिए हजारों श्रदालु माता के मन्दिर में आ रहे हैं। भक्तों के जयकारा के उदघोष से समस्त क्षेत्र भक्तिमय है।
माता के दरवार में पंक्ति में जाते श्रदालु
अपना नव वर्ष माता जी के दर्शन करके शुरू करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे।्ज्ब।कि माता का दरबार दिन रात में 22 घंटे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुला रहता है ताकि श्रद्धालुओं को आराम से माता जी के दर्शन होते रहे
माता के मन्दिर का अद्भुत अविरल अवलोकन
पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
माता की आरती गाते श्रदालु
मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर का कहना है कि मंदिर न्यास और जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं
माता का भजन कीर्तन करते श्रदालु
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े उन्होंने कहा की जगह-जगह पर पुलिस होमगार्ड के जवान और मंदिर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं ह
माता का प्रज्ज्वलित हावनकुंड यंहा नारियल की वली देते हैं भक्त
और श्रद्धालुओं को आराम से लाइनों में ही माता जी के दर्शन करने के लिए भेजा जा रहा है
लंगर सेवा करते सेवक
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space