दोनों शातिर चोरों के द्वारा हीरो होंडा UP 34में719 बाइक चोरी की गई थी। पुलिस द्वारा बाइक भी बरामद की गई और चोरों को जेल भेज दिया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस ने बाइक चोर को पुलिस ने धरा दोनों शातिर चोरों के द्वारा हीरो होंडा UP 34में719 बाइक चोरी की गई थी। पुलिस द्वारा बाइक भी बरामद की गई और चोरों को जेल भेज दिया गया
महमूदाबाद-सीतापुर जिला व्यूरो चीफ़ अनुज कुमार जैन
पुलिस द्वारा दो नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल पाखंडु राम कनौजिया, कांo प्रमोद कुमार व टीकम सिंह के द्वारा 498/23 व 379/411 के वांछित कपिल उर्फ धतूरा पुत्र वीरेंद्र निवासी खंता एवम् राकेश वर्मा पुत्र बृजमोहन लाल निवासी खंता को मोटरसाइकिल चोरी मामले में पकड़ा है।
पकड़ा गया। इन दोनों शातिर चोरों के द्वारा हीरो होंडा UP 34में719 बाइक चोरी की गई थी। पुलिस द्वारा बाइक भी बरामद की गई और चोरों को जेल भेज दिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space