श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज गा्ंम पंचायत बैहल व कोड़वाली मे पहुंच कर हुआ समापन: विशेष रुप से विधायक रणधीर शर्मा रहे मोजुद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज गा्ंम पंचायत बैहल व कोड़वाली मे पहुंच कर हुआ समापन: विशेष रुप से विधायक रणधीर शर्मा रहे मोजुद
बिलासपुर जिला,चीफ ब्यूरो कृष्णपाल धीमान
भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा
श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत बैहल और कोड़वाली मे पहुंच कर समाप्त हो गई |
इस यात्रा की अगुवाई जिला परिषद् उपाध्यक्ष मान सिह धीमान ने की, इस मौके पर नयनादेवी जी के विधायक रणधीर शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे
उन्होंने बताया कि इस यात्रा को लेकर लोगों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की लाभकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना और कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में खिले कमल के बाद लोगों का भाजपा के प्रति और विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्वारघाट विकास खण्ड मे तीस नबंबर से गा्ंम पंचायत तनबौल से शुरु हुई इस यात्रा का आज गा्ंम पंचायत बैहल व कौड़वाली में पहुंच कर समापन हो गया है उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो पंचायतों को कवर किया जा रहा था |
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद स्वास्थ्य मोबाइल की टीम भी अपना सहयोग दे रही थी, और इस मौके पर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही थी।
आज इस मौके पर बैहल व कौड़वाली पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान भजन, बीडीसी सदस्य रामकुमार व कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space