रोड सेफ्टी क्लब की बैठक विश्रामगृह में डीएसपी वीरी सिंह व एसएचओ जवाली प्रीतम सिंह जरियाल नै कहा कि जोवाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रोड सेफ्टी क्लब की बैठक विश्रामगृह में डीएसपी वीरी सिंह व एसएचओ जवाली प्रीतम सिंह जरियाल नै कहा कि जोवाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी
Jawali,13 Disambar,Live All Himachal News Jawali Office Reportr N. K. Sharma
रोड सेफ्टी क्लब जवाली की बैठक विश्रामगृह जवाली में हुई जिसमें डीएसपी वीरी सिंह व एसएचओ जवाली प्रीतम सिंह जरियाल ने विशेषतौर पर शिरकत की। क्लब के पदाधिकारियों ने कैहरियां चौक व लब चौक में बसों के खड़े होने वाले स्थान पर येलो लाइन लगाने, लब से बस अड्डा जवाली तक सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों व वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, ट्रिपल राइडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने कहा कि कैहरियां व लब चौक में बसों के खड़ा होने के लिए येलो लाइन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों किनारे वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रिपल राइडिंग, कानों में हेडफोन लगाकर तेज गति से वाहन चलाने वालों, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वालों व मोटरसाइकिल साइलेंसर से पटाखे चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टरों पर जोर-जोर से स्पीकर लगाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि ईंट भट्ठा ईंट या क्रशर से रेत-बजरी ले जाते समय चालक तिरपाल से उसे ढक कर रखें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। खनन माफिया, नशा माफिया के खिलाफ भी शिकंजा कसा जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space