लालू प्रसाद यादव का गजब का कारनामा कभी लालू तो कभी लवकुश बन जाता है संतराम का बेटा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
(उतर प्रदेश की डायरी)
लालू प्रसाद यादव का गजब का कारनामा कभी लालू तो कभी लवकुश बन जाता है संतराम का बेटा
महमूदाबाद-सीतापुर। संबाददाता -अनुज कुमार जैन
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जयरामपुर मजरे तुतहीपुर निवासी पीड़ित पलटू राम पुत्र शंभू ने रो रो कर सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।
पीड़ित पलटू राम का कहना है कि मेरे बड़े भाई संतराम का बेटा लालू प्रसाद पुत्र संतराम जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है और मेरे ही गावँ तूतहीपुर का रहने वाला है, उसने फर्जी आधार लवकुश के नाम से बनवाकर मुझे अपना पिता बता रहा है।
पीड़ित पलटू ने बताया कि मुझे इस संदर्भ में जानकारी तब हुई जब प्रधानमंत्री आवास की जांच आई,जबकि मेरे पास रोशनी नाम की ही एक बेटी हैं। हम पति पत्नी परिवार में तीन लोग हैं और मेरे घर में कोई सदस्य नही है,
पलटू ने आरोप लगाया कि 12 बीघा जमीन व मेरे घर को हडपने के लिए फर्जी आधार बनवाकर संतराम का बेटा लालू प्रसाद मेरा बेटा बनने की कोशिश कर रहा है।पलटू ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत भी आईजीआरएस के माध्यम से मेरे द्वारा की गई है।
पलटू का कहना है कि लालू प्रसाद के कई फर्जी नाम चलते है जिनमे उसका एक नाम पताली भी बताया जाता है। पीड़ित ने यह भी बताया कि मुझे व मेरी बेटी को जान से मारने की विपक्षी धमकी भी दे रहा है। मेरी जान को खतरा भी हैं। पलटू ने कहा कि कही विपक्षी लालू प्रसाद मेरे परिवार को कोई हानि न पहुंचा दे। इस प्रकरण के संदर्भ में लगभग एक दर्जन ग्रामीणों का भी कहना है कि लालू प्रसाद और लवकुश दोनो एक ही व्यक्ति के नाम है जो कि संतराम का बेटा है, और शादी शुदा है जिसके दो बेटियां भी है।
ग्रामीण जगराम का भी कहना है कि जमीन के लालच में पलटू को अपना पिता बता रहा है जबकि वह उसके बड़े भाई संतराम का बेटा है। इस प्रकरण की जानकारी देने वालो में ग्रामीण जगराम, जोनी, राजेश, रामविलास, रामनिवास, अनित, रबी, रामप्रकाश, राकेश, किशोर, हंसराज, ननकु वर्मा, राधेलाल, रामफल वर्मा, सत्रोहन यादव, अर्जुन वर्मा, विनोद यादव, ऊषा ऊर्फ विमला देवी आदि ग्रामीणों ने आधार कार्ड के नाम में हेर फेर कर पलटू का उत्पीड़न किया जाना बताया जा रहा है।
सरकार व प्रशासन में मांग करते हुये कहना है कि इस मामले में फर्जी आधार बनवाने वाले, व फ़र्ज़ी आधार बनाने वाले व पलटू का बेटा बता रहे लालू प्रसाद के विरुद्ध प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। वंही न्याय देने की मांग की है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space