राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड फतेहपुर के समस्त अध्यापकों ने प्राथमिक पाठशालाओं को क्लस्टर द्वारा जोड़े जाने पर कड़ा विरोध किया है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड फतेहपुर के समस्त अध्यापकों ने प्राथमिक पाठशालाओं को क्लस्टर द्वारा जोड़े जाने पर कड़ा विरोध किया है।
लाइव आल हिमाचल,न्यूज़ ,फतेहपुर, 5 दिसम्बर, जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
संघ प्रधान श्री बलबीर सन्धू व समस्त कार्यकारिणी स्दस्यों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक पाठशालाओं में अध्यापकों की नई नियुक्ति नहीं की जा रही। कई पाठशालाएँ अस्थाई डैपुटेशन पर चली हुई हैं। जिससे गरीब बच्चों पर पढ़ाई का बहुत बुरा असर पड़ रहा है। पूर्व में पी० टी० एफ० पदाधिकारियों ने अलग से अपना प्रारम्भिक निदेशालय लड़ाई लड़कर बनबाया था। जिसे आज फिर से उच्च निदेशालय से जोड़ा जा रहा है। जिसे प्राथमिक अध्यापक सहन नहीं करेगा। इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार क्लस्टर बनाने की प्रक्रिया को रोक कर इन आदेशों को निरस्त करवाएँ। अन्यथा समस्त प्राथमिक अध्यापक संघर्ष का रास्ता अपनाने पर मजबूर होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space