विधानसभा क्षेत्र जवाली के 213 मेधावियों को कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार 5 दिसंबर को टैब देकर सम्मानित करेंगे।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कृषि मंत्री ज्वाली में 213 मेधावियों को बांटेंगे टैब****5 दिसंबर को रावमापा जवाली में होगा सम्मान समारोह
ज्वाली 2 दिसंबर,लाइव आल हिमाचल न्यूज़ के उपमंडल कार्यालय रिपोटर डा़ एन के शर्मा
हाइलाइट
1 विधानसभा क्षेत्र जवाली के 213 मेधावियों को कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार 5 दिसंबर को टैब देकर सम्मानित करेंगे। यह सम्मान समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में होगा।
2 विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन आते ब्लॉक नगरोटा सूरियां, कोटला और जवाली के दसवीं एवं जमा दो सत्र 2021-22 परीक्षा के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को टैब देकर सम्मानित किया जाएगा।
3 पुरस्कार पाने वाले मेधावियों को अपने साथ स्कूल प्रधानाचार्य या स्कूल मुखी की ओर से हस्ताक्षरित एक परफोरमा लाना होगा,
विस्तार से समाचार
खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य प्रभात चंदर पावा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन आते ब्लॉक नगरोटा सूरियां, कोटला और जवाली के दसवीं एवं जमा दो सत्र 2021-22 परीक्षा के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को टैब देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गई है और इस संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र जवाली के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को सूचना दे दी गई है। पुरस्कार पाने वाले मेधावियों को अपने साथ स्कूल प्रधानाचार्य या स्कूल मुखी की ओर से हस्ताक्षरित एक परफोरमा लाना होगा, जोकि उपशिक्षा निदेशक-उच्च, कांगड़ा स्थित धर्मशाला की वेबसाइट पर उपलब्ध है। केवल वही विद्यार्थी इस सम्मान समारोह में टैब देकर सम्मानित किए जाएंगे, जिनका नाम बोर्ड द्वारा प्रस्तावित किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space