अंकित मूल्य से ज्यादा किसानों से लिए जा रहे रुपए* *डी ए पी खाद की हो रही कालाबाजारी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अंकित मूल्य से ज्यादा किसानों से लिए जा रहे रुपए*
*डी ए पी खाद की हो रही कालाबाजारी*
महमूदाबाद सीतापुर रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
सिधौली सीतापुर। तहसील सिधौली क्षेत्र में थाना कमलापुर क्षेत्र मास्टर बाग के पांच पीर का मामला है यहां पर किसानों से डी ए पी खाद में अंकित मूल्य से ज्यादा रुपए लिए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कमलापुर क्षेत्र मास्टर बाग के पांच पीर के पास जी टी रोड के किनारे प्राइवेट दुकानदार के द्वारा डी ए पी खाद बिक्री की जा रही है आई एफ एफ डी सी कृषक सेवा केन्द्र पर किसानों से भारत डी ए पी खाद की बोरी पर सभी करों सहित साफ साफ मूल्य 1350/ रुपए पड़ा हुआ है। एक किसान भाई ने जानकारी दी कि बोरी पर अंकित मूल्य की जगह पर 1600/ रुपए दुकानदार लेता है। इससे काफी हमारा नुकसान होता है लेकिन मजबूरी में दुकानदार से खरीदना पड़ता है। यदि खेती करना है तो लेना पड़ता है। खाद दुकानदार इसी का भरपूर्ण फायदा उठाते है। प्राइवेट दुकानदार इस समय किसानों को डी ए पी खाद की कालाबाजारी करने में आमादा रहते हैं।
विभाग का पक्ष:-
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यदि डायग्नैनो डी ए पी या फिर नैनो यूरिया लगाकर देते हैं तो ठीक है नहीं तो जिस दिन पकड़ में आ जाएंगे कार्यवाही की जाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space