बेकिंग न्यूज़*** लारखु के समीप जरोट की बेटी एक खाई में बेसुद हालत में मिली ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लारखु के समीप जरोट की बेटी एक खाई में बेसुद हालत में मिली ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
लाइव आल हिमाचल न्यूज़ के जिला व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते भटोली -दियाना मार्ग पर लारखु के समीप जरोट की एक बेटी एक खाई में बेसुद हालत में पड़ी मिली है ।जिसे मार्ग से गुजरते बक्त दियाना के एक व्यक्ति द्बारा सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया ।जहां पर फर्स्ट एड देने के बाद उसे रैफर कर दिया गया ।
बेसुद हुई बेटी के पिता जोगिंदर सिंह ने बताया उनकी बेटी रितिका चौधरीं अगाहर के पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है ।बताया बो आज सुबह ही घर से अगाहर के लिए स्कूटी पर निकली थी ।जिसे रास्ते में दो अनजान लोगों द्वारा पीटने की जानकारी उनके अपने बेटे द्वारा फोन के माध्यम से दी है ।जिसे सुन बो सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचे हैं
उंन्होने प्रशासन से अपील की है कि बेसुद पड़ी उनकी बेटी के साथ जो भी घटना घटी है उस पर छानबीन करते हुए उन्हें न्याय दें ।वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया रितिका चौधरीं अभी तक व्यान देने की स्थिति में नही हैं।्जैसे ही बो व्यान देने की स्थिति में आएगी उसके व्यानो के आधार पर कारबाही अमल में लाई जाएगी ।।फिलहाल उसके मोबाईल पर हुई चैटिंग की जांच की जा रही है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space