वन विभाग ने दी रात को दबिश एक ट्रक व दो ट्रेक्टर लकड़ी से भरे पकड़े।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वन विभाग ने दी रात को दबिश एक ट्रक व दो ट्रेक्टर लकड़ी से भरे पकड़े।
वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत रविंदर सिंह ब्लाक ऑफिसर फारेस्ट रे के नेतृत्व में रात करीब दो बजे रियाली पुल ओर कोडू बेला पर नाका लगाया जिसमे मोके पर दो ट्रक्टर व एक ट्रक लकड़ी से भरा मौके पर पकड़ा
जानकारी देते ब्लाक ऑफिसर फारेस्ट रविंदर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात नाका लगाया और नाके के दौरान अबैध रूप से एक ट्रक व ट्रेक्टर सिरस के पेड़ व एक ट्रैक्टर आम से भरा हुआ।वन विभाग में अपनी कस्टडी में रख लिया।जो यह लकड़ी पकड़ी हैउनकी स्पेसीज वन विभाग की ओर से बंद है ।उन्होंने बताया कि यह गाड़िया वन काटू पंजाब की ओर ले जारहे थे।
इस बारे डी एफ ओ नुरपुर अमित शर्मा ने बताया कि वन विभाग के कर्मी पूरी तरह से मुस्तेद है ।किसी तरह से अबैध गतिविधियां बर्दाश्त नही की जायेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space