नशे में धुत तीन पुलिस कर्मचारियों ने हिन्द घोष टाईम्स समाचार पत्र के मालिक भूपिन्द्र मेहरा पर किया कातिलाना हमला ,सिर में आई गहरी चोटें
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नशे में धुत तीन पुलिस कर्मचारियों ने हिन्द घोष टाईम्स समाचार पत्र के मालिक भूपिन्द्र मेहरा पर किया कातिलाना हमला ,सिर में आई गहरी चोटें
मेहरा ने बताया कि भागते पुलिस कर्मचारियों ने उनके सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिस कारण उनके सिर में गहरी चोटे आई है
एक युवक को पीट रहे तीनों पुलिसकर्मी ,युवक के बचाव में आऐ भूपिन्द्र मेहरा को जबरदस्ती उठाकर चिट्टे का केस डालने की दे रहे थे धमकी
जिला कांगड़ा व्यूरो चीफ़ विजय समयाल
हिन्द घोष टाईम्स समाचार पत्र के मालिक व चीफ एडिटर भूपिन्द्र मेहरा पर रे पुलिस चौकी के तीन कर्मचारियों ने चौकी ईचार्ज भजन सिंह के आदेश पर कातिलाना हमला किया व चिट्टे का झूठा केस डालने की दी धमकी । हिन्द घोष टाईम्स समाचार पत्र के मालिक भूपिन्द्र मेहरा ने बताया कि वीरवार रात को लगभग 11 बजे हिन्द घोष टाईम्स समाचार पत्र के कार्यालय से लगभग 50 मीटर की दूरी पर तीन लोग रेन शल्टर के पास अन्धेरे में नवीन चौधरी नाम के युवक को बुरी तरह डंडो से पीट रहे थे। मेहरा ने बताया कि जब वह पास जाकर उनका वीडियो बनाया तो नशे में धुत तीनो पुलिस कर्मचारियों ने उनका फोन छीन लिया ओर जेब साढ़े छह हजार रूपये की राशि भी छीन ली मारपीट करने लगे । इतने में से एक कर्मचारी ने चौकी ईंचार्ज भजन सिंह को फोन किया तो भजन सिंह ने उनको आदेश दिया कि भूपिन्द्र मेहरा को जबरदस्ती ऊठाकर पुलिस चौकी ले आओ ओर इस पर चिट्टे का झूठा केस बनाकर अन्दर कर दो । भूपिन्द्र मेहरा ने बताया कि वह बड़ी मुशिकल से इनके चुगंल से भाग निकले । मेहरा ने बताया कि भागते पुलिस कर्मचारियों ने उनके सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिस कारण उनके सिर में गहरी चोटे आई है ।भूपिन्द्र मेहरा ने बताया कि अगर वो मौके पर न जाते तो नशे में धुत पुलिस कर्मचारी कर्म चन्द ,सुग्रीव चन्द,मनमोहन सिंह उस युवक को जान से मार देते । भूपिन्द्र मेहरा ने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सुक्खू से मांग की है कि इन चारों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाऐ । मेहरा ने कहा कि अगर इन चार पुलिसकर्मचारियों को सस्पेंड न किया तो रे पुलिस चौकी के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाऐंगे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space