बनाल में चोरों ने एक सुनियारे की दुकान का शटर उठाकर चोरी का किया प्रयास @ खाली हाथ लौटे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बनाल में चोरों ने एक सुनियारे की दुकान का शटर उठाकर चोरी का किया प्रयास @खाली हाथ लौटे चोर
आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत सुनेट के कस्बा बनाल में बीती रात चोरों ने एक सुनियारे कि दुकान का शटर उठाकर चोरी का प्रयास किया ।जिसमे उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा ।
हुआ ऐसा कि बुधबार सुबह किसी व्यक्ति द्वारा कृष्णा ज्वैलर नामक दुकान का शटर कुछ उठा हुआ देखा ।जिसकी जानकारी दुकान के मालिक को दी गई ।वहीं मालिक द्बारा पुलिस को सूचित किया गया ।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची ब जांच में पाया गया कि दुकान से कोई भी समान चोरी नही हुआ है ।जबकि दुकान का शटर कुछ ऊपर उठा हुआ था ।।ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने लोहे की बड़ी राँड़ से शटर हो उठाया होगा ।कहा दुकान के मालिक ने भी फिलहाल कोई भी सामान चोरी होने की जानकारी नही दी है ।जिस पर पुलिस द्बारा कार्यबाही को रोक दिया गया है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space