हिमाचल में कहावत मशहूर है कि नाले सुंढ ते नाले वुडकां।यह कहावत गौशाला भरता में घटित हुई । नाले भैंसे भी फिल्मी स्टाईल में रात को गौशाला से भी ले गये और अपने बाजूद का एहसास भी करवा गए
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमाचल में कहावत मशहूर है कि नाले सुंढ ते नाले वुडकां।यह कहावत उपमंडल फतेहपुर की गौशाला भैरता में घटित हुई । चरवाहे गुजर भैंसे भी छुड़ा कर ले गए और अपने बाजूद का एहसास भी करवा गए।
लाइव आल हिमाचल न्यूज़ जिला संवाददाता विजय
भरता की गौशाला
गुजर समुदायने फिल्मी स्टाईल में वन्य प्राणी विभाग द्वारा बर्ड सेंचुरी एरिया में चरती हुई बंधक बनाई गई भैंसों को बह बीती देर रात जबरदस्ती खोलकर ले गये। सभी देखते ही रह गय
गुजरों की बारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। गौरतलव है कि दो दिन पूर्व देर रात को जखाडा पंचायत की प्रधान सहित गांव के लोगों द्वारा वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों से मिलकर पौंग बाध बर्ड सेंचुरी एरिया से 21 भैंसों को बंधक बनाया गया था।
गौशाला कर्मचारी
वन्य प्राणी विभाग ने इन भैंसो को भैरत स्थित गो शाला में बांधकर रखा गया था ताकि आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।जखाडा पंचायत ने पिछले कल इस बाबत बैठक करके गुज्जरों को इस क्षेत्र से वाहर निकालने की रणनीति बनाई।पंचायत गुज्जर समुदाय खिलाफ वन्य प्राणी विभाग से मिलकर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करते इस बीच वह बीती देर रात को जवरदस्ती भेसे भेरता गौ शाला से खोलकर ले जाकर वन्य प्राणी विभाग और पंचायत को ठेंगा दिखाकर चले गये
उधर वन्य प्राणी विभाग के आरओ एव्राहिम का कहना की गुज्जर समुदाय ने बंधक बनाई 21 भैंसो को गौ शाला से जवरदस्ती ले जाकर कानून को अपने हाथ लिया है।उनका कहना की बर्ड सेंचरी एरिया में पशु चराना प्रति बंधित गुज्जर समुदाय इसके वावजूद भी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैँ।उन्होंने कहा की अभी तक विभाग ने ऐस लोगों से 50 हजार का जुर्माना बसूला है।बंधक बनाई भैंसो के मालिकों खिलाफ भी कार्यवाही की जाती इस बीच वह उन्हें चोरी,छिपे जवरदस्ती खोलकर ले गए हैँ।उनका कहना की वन्य प्राणी विभाग गुज्जर समुदाय खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही करेगा इस बाबत विभाग के आलाधिकारियों को सूचित कर दिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space