नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8894723376 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पंचायत रियाली गांव वेला लुधियाडच के खेतोँ में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने बाले लोगों का ताँता लग गया है।करीब दस लोगों द्वारा नवजात बच्ची को गोद लेने की   – India Darpan News

India Darpan News

Latest Online Breaking News

पंचायत रियाली गांव वेला लुधियाडच के खेतोँ में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने बाले लोगों का ताँता लग गया है।करीब दस लोगों द्वारा नवजात बच्ची को गोद लेने की  

Featured Video Play Icon

पत्रकारों को जानकारी देते वी एम ओ साहिव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
  1.  पंचायत रियाली गांव वेला लुधियाडच के खेतोँ में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने बाले लोगों का ताँता लग गया है।करीब दस लोगों द्वारा नवजात बच्ची को गोद लेने की सिफारिश की है

    नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जांच करते डाक्टर

 लाइव आल हिमाचल न्यूज जिला संवाददाता विजय समयाल

फतेहपुर पुलिस समक्ष लोगों ने भरकर इंसानियत दिखाई है।अभी आगे भी नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा कई दमपतियों द्वारा जताई जा रही है।ठीक इसी कड़ी के चलते बिकास खंड फतेहपुर,पंचायत लारथ गांव नकोदर के दम्पति बलविन्द्र सिंह पत्नी रेखा देवी ने पंचायत प्रधान संजना देवी से लिखित रूप में इस बच्ची को गोद लिए जाने की जोरदार मांग उठाई है।दम्पति का कहना की मीडिया में नवजात बच्ची मिलने की बात पड़ी तो उनके अंदर ममता उमड़ पड़ी,इसलिए सोचा की शायद यह बच्ची भगवान ने उनके लिए ही भेजी है।उक्त दम्पति का कहना की हमारी कोई औलाद नहीं और भगबान का दिया उनके पास हर सुख साधन् मौजूद जो इस बच्ची की वेहतर देख भाल कर सकते हैँ।

पत्रकारों को जानकारी देते वी एम ओ साहिव

 

वलविन्द्र सिंह पत्नी रेखा देवी ने पंचायत प्रधान को विश्बास दिलाते हुए कहा की वह इस बच्ची को हमेशा सीने से लगाकर खूब प्यार देंगें।उधर इस दम्पति द्वारा नवजात बच्ची को गोद लिए जाने की पंचायत समक्ष मांग उठाए जाने पर क्षेत्र में इनकी खूब प्रशंसा हो रही है।नवजात बच्ची की फतेहपुर अस्पताल में देखभाल स्वास्थ्य विभाग की नर्सो द्वारा की जा रही थी।बीएमओ फतेहपुर ने नवजात बच्ची के स्वस्थ होने की पुष्टि की थी।फतेहपुर पुलिस एव स्वास्थ विभाग द्वारा आज सुबह नवजात बच्ची को शिमला स्थित बाल शिशु सरंक्षण में भेज दिया गया है।फतेहपुर पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार का कहना की नवजात बच्ची को शिमला स्थित बाल सरंक्षण केंद्र में आज सुबह भेज दिया गया है।उनका कहना की दस लोगों ने उनके पास भी इस नवजात बच्ची को गोद लिए जाने के लिए आवेदन किया था।उनका कहना की पुलिस ने अब मामला दर्ज करके इसकी गहनता से छानबीन शुरु कर दी है।उधर नूरपुर जिला पुलिस प्रमुख अशोक रत्न का कहना की चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को निर्णय करना की नवजात बच्ची किस दम्पति की गोद देनी है।उनका कहना की पुलिस का काम नवजात बच्ची को सुरक्षित बाल शिशु सरंक्षण केंद्र में भेजकर इस मामले की जाँच करना है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]