जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटाये जाने के चार वर्ष पूर्ण हो गए हैं और राष्ट्र इसके महत्वपूर्ण परिणामों की बजह से विकास के आयम छू रहा है
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ह: जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटाये जाने के चार वर्ष पूर्ण हो गए हैं और राष्ट्र इसके महत्वपूर्ण परिणामों की व्यापक अनुभूति कर रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां शान्ति और विकास का एक नया युग प्रारम्भ हुआ है। श्रीनगर में जी -20 की बैठकें बहुत ही शांत व सुरम्य वातावरण में संपन्न हुयी हैं। चीन और पाकिस्तान ने जी -20 की बैठकों में खलल डालने का हर संभव प्रयास किया किंतु वह नाकाम रहे। स्वतंत्रता के बाद श्रीनगर में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह जम्मू कश्मीर ही नहीं संपूर्ण भारत के लिए गर्व के पल Smit
जम्मू कश्मीर में पर्यटन उड़ान भर रहा है। उत्तरी कश्मीर का बांदीपोर जिला पर्यटन के नये केंद्र के रूप में पहचान बना रहा है। यहां वुलर झील के किनारे स्थित जुरीगंज हो या फिर गुलाम कश्मीर और जम्मू कश्मीर को अलग करने वाली नियंत्रण रेखा से सटा गुरेज पूरे जिले में पर्व जैसा वातावरण है। एक समय इस जिले के जंगलों में आतंकियां ने प्रशिक्षण केंद्र खोल रखे थे और वह हथियारबंद होकर जिले में टहला करते थे। अब वहां पर्यटकों के शिविर लगे हैं। श्रीनगर की डल झील में शिकारे वापस आ गए हैं ।
कश्मीर का युवा पत्थर और हथियार छोड़ कर विकास की गंगा के साथ खड़ा हो रहा है। वह फुटबाल, क्रिकेट, हाकी और कुश्ती के दांवपेच सीख रहा है। धारा -370 समाप्त होने के बाद यहाँ पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक और बिना किसी भेदभाव के साथ संपन्न हुए हैं। बदले परिवेश में निवेशक भीहां निवेश करने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।
अतंकवाद पर नियंत्रण- आतंकवाद विरोधी कड़ी कार्यवाहियों के कारण आतंक समर्थक ईको सिस्टम काफी नियत्रिंत ही नहीं अपितु कई जिलों में पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space