पपीते की बम्पर पैदावार कैसे ले, पपीते से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पपीते की बम्पर पैदावार कैसे ले, पपीते से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से
लेखक/ लेखिका:-नीलू कुमारी , सोहन लाल काजला
पपीते को कैसी जलवायु कैसी चाहिए
पपीते की अच्छी खेती गर्म नमी युक्त जलवायु में की जा सकती है। इसे अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान होने पर उगाया जा सकता है। न्यूनतम पांच डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होना चाहिए। लू तथा पाले से पपीते को बहुत नुकसान होता है। इससे बचने के लिए खेत के उत्तरी पश्चिम में हवा रोधक वृक्ष लगाना चाहिए। पाला पडऩे की आशंका हो तो खेत में रात्रि के अंतिम पहर में धुंआ करके एवं सिंचाई भी करते रहें।
पपीते की बम्पर फसल के लिए भूमि किस किस्म होनी चाहिए
जमीन उपजाऊ हो तथा जिसमें जल निकास अच्छा हो तो पपीते की खेती उत्तम होती है। जिस खेत में पानी भरा हो उस खेत में पपीता कदापि नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि पानी भरे रहने से पौधे में कॉलर रॉट बीमारी लगने की संभावना रहती है, अधिक गहरी मिट्टी में भी पपीते की खेती नही करें।
भूमि की तैयारी कैसे करें
खेत को अच्छी तरह जोत कर समतल बनायें तथा भूमि का हल्का ढाल उत्तम है। चार मीटर के अंदर पर लंबा, चौड़ा, गहरा गढ्ढा बनायें। इन गड्ढों में 20 किलो गोबर की खाद, 500 ग्राम सुपर फास्फेट एवं 250 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश को मिट्टी में मिलाकर पौधा लगाने के कम से कम 10 दिन पूर्व भर दें।
पूसा डोलसियरा, पूसा मेजेस्टी, रेड लेडी 786, पूसा जाइन्ट, पूसा ड्रवार्फ, पूसा नन्हा, कोयम्बटूर, कोयम्बटूर-3, हनीड्यू (मधु बिन्दु), कुर्ग हनीड्यू, वाशिगंटन, पन्त पपीता-1
कितना बीज डालें
एक हेक्टेयर के लिए 300 ग्राम से 700 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है। पपीते के पौधे बीज द्वारा तैयार किये जाते हंै, एक हेक्टेयर खेती में प्रति गड्ढे दो पौधे लगाने पर 5000 हजार पौध संख्या लगेगी।
लगाने का समय एवं तरीका
पपीते के पौधे पहले रोपणी में तैयार किये जाते है, पौधे पहले से तैयार किये गड्ढे में जून व जुलाई में लगायें, जहां सिंचाई का समुचित प्रबंध हो वहां सितंबर से अक्टूबर तथा फरवरी से मार्च तक पपीते के पौधे लगाये जा सकते हैं।
नर्सरी में रोपा तैयार करना
इस विधि द्वारा बीज पहले भूमि की सतह से 15 से 20 सेंटीमीटर ऊंची क्यारियों में कतार से कतार की दूरी 10 सेंटीमीटर, तथा बीज की दूरी तीन से चार सेमी रखते हुए लगाते है। बीज को एक से तीन सेंटीमीटर से अधिक गहराई पर नहीं बोयें। जब पौधे करीब 20 से 25 सेंटीमीटर ऊंचे हो जायें तब प्रति गड्ढा दो पौधे लगायें।
खाद एवं उर्वरक
एक पौधे को वर्ष भर में 250 ग्राम नत्रजन, 250 ग्राम स्फुर एवं 500 ग्राम पोटाश की आवश्यकता होती है, इसे छह बराबर भाग में बांट कर प्रति दो माह के अंतर से खाद तथा उर्वरक दें। खाद तथा उर्वरक को मिट्टी में मिलाकर थैली में देकर सिंचाई करें। इस मिश्रण को नर पौधों को और ऐसे पौधो को नहीं दें, जिसे चार से छह माह बाद निकालकर फेंकना है। गौमूत्र का छिडक़ाव फल आने से पूर्व करें तथा गौमूत्र से बने किटनाशकों का प्रयोग समय-समय पर करें।
नर पौधों को अलग करना
पपीते के पौधे 90 से 100 दिन के अंदर फूलने लगते हंै तथा नर फूल छोटे-छोटे गुच्छों में लंबे डंठल युक्त होते हैं। नर पौधों पर पुष्प एक से 1.3 मीटर के लंबे तने पर झूलते हुए तथा छोटे होते हैं। प्रति 100 मादा पौधों के लिए 5 से 10 नर पौधे छोड़ कर शेष को उखाड़ दें। मादा पुष्प पीले रंग के 2.5 सेंटीमीटर लंबे तथा तने के नजदीक.
पौधे पॉलीथिन की थैली में तैयार करना
20 सेंटीमीटर चौड़े मुंह वाली, 25 सेमी लंबी तथा 150 सेंटीमीटर छेद वाले पॉलीथिन थैलियां लें। इन थैलियों में गोबर की खाद, मिट्टी एवं रेत का समिश्रण करें, थैली का ऊपरी एक सेमी भाग नहीं भरें। प्रति थैली दो से तीन बीज हो, मिट्टी में हमेशा पर्याप्त नमी रखें, जब पौधे 15 से 20 सेंटीमीटर ऊंचे हो जाए तब थैलियों के नीचे से धारदार ब्लेड द्वारा सावधानीपूर्वक काट कर पहले से तैयार किये गये गढ्ढों में लगायें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space