दहेज को लेकर पति के घर वालों ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
कृपया इस न्यूज को शेयर करें
|
दहेज को लेकर पति के घर वालों ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
जनपद सीतापुर विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत तुलसीपुर बंजारा मनमोहन तिवारी पुत्र कल्लू तिवारी की पुत्री लक्ष्मी तिवारी शोभित मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा जनपद बाराबंकी तहसील फतेहपुर थाना मोहम्मदपुर खाला के अंतर्गत करना पुर में शादी की थी शादी पूरे धूमधाम दहेज के साथ की गई थी दहेज को लेकर शोभित मिश्रा दिन प्रतिदिन लड़की को दहेज के लिए धमकाते थे कि तुम को जान से मार दूंगा अगर तुमने अपने पिता से दो लाख नगद वा 5 बीघा जमीन नहीं दिलवाया तो जब लडकी के मना कर देने पर 6.7. 2023 रात को 8 बजे मारकर लडकी के बॉडी को पंखे से लटका दिया
लक्ष्मी के पिता को फोन कर बताया गया कि आपकी लड़की ने फांसी लगा ली है लड़की के पिता ने तुरंत अपने घर से रात 10:00 बजे करनपुर पहुंचे जहां पर देखा लड़की का शव पंखा से बंधा हुआ था लड़की के घुटने बेड पर बैठी थी लड़की के घर वालों ने शोभित मिश्रा ,राजेश मिश्रा, गुड्डी देवी ,मोनी ,नागेश्वर , रामचरित इनको आरोपी बताया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया बाकी चार घूम रहे हैं मनमोहन तिवारी ने बताया जो मुलजिम बाहर घूम रहे ओ धमकी देते हैं कि तुम कुछ नही कर सकते हम प्रशासन को खरीद लिया है ज्यादा करोगे तो तुम लोगो को भी मरवा दूंगादंद
देखना यह है कि उच्च अधिकारी प्राथी को न्याय दिलवाते है या नही
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space